सोशल मीडिया पर हिंदी न्यूजपेपर Dainik Jagran के नाम पर एक ग्राफिक वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है, 'एक मुहल्ला एक बकरा'.
क्या है दावा?: ग्राफिक को बकरीद (Bakrid) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा है, ''एक मुहल्ला एक बकरा- इस बार बकरीद पर हो सके तो पुरे मोहल्ले मे होली एक ही बकरे की कुर्बानी दे इससे अपनापन बढेगा खून खच्चर कम होगा पानी की बर्बादी कम होगी गन्दगी कम फैलेगी''
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
सच क्या है?: वायरल फोटो एडिटेड है.
ओरिजिनल फोटो 4 मार्च 2023 को छपे दैनिक जागरण से ली गई है.
ये दैनिक जागरण की ओर से चलाया जाने वाला एक कैंपेन है, जिसमें लोगों से इकोफ्रैंडली होली मनाने की गुजारिश की गई थी.
इसमें लिखा था, "एक मुहल्ला, एक होलिका"
इसके अलावा, दैनिक जागरण के उत्तर प्रदेश के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि वायरल हो रही फोटो ''फेक'' है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने Dainik Jagran की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट Vishwas News से संपर्क किया. वहां से हमें न्यूजपेपर में पब्लिश ओरिजिनल ग्राफिक की एक फोटो मिली.
''एक मुहल्ला एक होलिका'' नाम वाले इस ग्राफिक में लोगों से गुजारिश की गई थी कि वो एक मोहल्ले में एक ही होलिका जलाएं, ताकि प्रदूषण न हो. इसमें लिखा गया है कि ऐसा करने से प्रदूषण तो कम होगा ही, साथ ही साथ लोगों में एकजुटता की भावना भी बढ़ेगी.

ये ग्राफिक 4 मार्च को पब्लिश हुआ था.
(फोटो: Accessed by The Quint)
दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर साफ पता चलता है कि वायरल ग्राफिक एडिटेड है.

बाएं वायरल फोटो, दाएं ओरिजिनल फोटो
(फोटो: Altered by The Quint)
हमें 8 मार्च की Dainik Jagran की एक रिपोर्ट भी मिली. इसमें इस बारे में बताया गया था कि यूपी के प्रतापगढ़ में संस्थान के इस कैंपेन का कैसा असर हुआ है.

इस रिपोर्ट में एक मुहल्ला एक होलिका कैंपेन के प्रभाव के बारे में बताया गया था.
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Dainik Jagran)
Dainik Jagran के यूपी राज्य संपादक ने बताया सच: न्यूजपेपर के उत्तर प्रदेश के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि न्यूजपेपर में इस नाम का कोई विज्ञापन नहीं छपा.
उन्होंने बताया, "दैनिक जागरण का अभियान 'एक मुहल्ला-एक होलिका' है. यह हमारा पर्यावरण संरक्षण अभियान है और यह विज्ञापन पहले भी कई बार प्रकाशित हो चुका है.''
इसके अलावा, हमें हरदोई पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया 7 मार्च का एक ट्वीट भी मिला. जिसमें होलिका दहन के दौरान न्यूजपेपर के अभियान के प्रभाव के बारे में बताया गया था.
निष्कर्ष: साफ है कि Dainik Jagran का होली से संबंधित ग्राफिक एडिट कर बकरीद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)