ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो साल पुरानी फोटो दिल्ली के किसान प्रदर्शन का बताकर हो रही शेयर

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को एक ही दावे के साथ शेयर किया.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक मृत शख्स की फोटो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान उनकी मौत हो गई.

हालांकि, हमने जांच में पाया कि ये फोटो साल 2018 की है, और ये किसान प्रदर्शन से काफी पहले की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल फोटो के साथ शेयर हो रहे हिंदी के कैप्शन में लिखा है: “दुखी मन से बता रहा हूं। दिल्ली किसान मोर्चे में एक और किसान भाई शहीद हो गए , उनके इस शहादत को मै कोटि कोटि नमन करता हूँ।

इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को एक ही दावे के साथ शेयर किया.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को एक ही दावे के साथ शेयर किया.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को एक ही दावे के साथ शेयर किया.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को एक ही दावे के साथ शेयर किया.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को एक ही दावे के साथ शेयर किया.

कृषि एक्टिविस्ट रमनदीप सिंह मान, जो कि किसान प्रदर्शन पर काफी लिखते रहे हैं, ने भी वायरल फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. हालांकि बाद में उन्होंने इस फोटो को हटा लिया. इस फोटो को डिलीट किए जाने से पहले, 800 लोग इसे पहले ही लाइक कर चुके थे.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को एक ही दावे के साथ शेयर किया.

हमने जांच में क्या पाया?

रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमने इसी फोटो को दो साल पुराने पोस्ट में देखा, जो कि 2018 में शेयर किए गए थे.

एक पोस्ट में पंजाबी में लिखा था, जिसका हिंदी ट्रांसलेशन के मुताबिक: “ये वृद्ध व्यक्ति, जो कि 70 साल का होगा, उनका शव तरन तारन में बोहरी चॉक में पड़ा मिला. इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को एक ही दावे के साथ शेयर किया.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को एक ही दावे के साथ शेयर किया.

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 नवंबर में प्रदर्शन शुरू होने के बाद से, करीब 25 किसानों की अब तक मौत हो चुकी है.

क्विंट फोटो की लोकेशन को इंडिपेंडेंटली वेरिफाई नहीं कर पाया है. हालांकि, हम ये वेरिफाई करने में कामयाब रहे हैं कि ये फोटो 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है, दिल्ली में किसान प्रदर्शन शुरू होने से काफी पहले से.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×