ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठा सिख एक्टिविस्ट? नहीं

फेसबुक पर कई यूजर्स और पेज ने वायरल फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर सिख एक्टिविस्ट बापू सूरत सिंह की एक फोटो इस गलत दावे के साथ वायरल की जा रही है कि चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में वो भूख हड़ताल पर हैं.

हालांकि, हमने पाया कि ये वायरल फोटो 2015 से है और एक्टिविस्ट जेल में बंद सिख कैदियों को रिहा करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिन्हें अपनी सजा पूरी करने के बावजूद जेल में रखा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ दावे में लिखा है: “बापूसूरतसिंह...ने अपनी किसान क़ौम के लिए अन्न जल त्याग दिए जनता अब भी साथ नहीं आइ तो आने वाले समय में उपवास जनता को करना होगा.

फेसबुक पर कई यूजर्स और पेज ने वायरल फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया.

इस फोटो को हैशटैग ‘farmersrprotest’ के साथ शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पेज ‘Kanhaiya Kumar-Youthicon’ ने इस फोटो को शेयर किया, जिसे ये स्टोरी लिखे जाने तक 1,700 लोग शेयर कर चुके थे.

कई फेसबुक अकाउंट्स ने इसी दावे के साथ फोटो को शेयर किया.

फेसबुक पर कई यूजर्स और पेज ने वायरल फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया.

हमने जांच में किया पाया?

हमने रिवर्स इमेज सर्च किया और 2017 से एक आर्टिकल मिला, जिसमें इस वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. वायरल फोटो में शख्स की पहचान बापू सूरत सिंह खालसा के रूप में हुई है. हमने इसके बाद गूगल सर्च किया, जिसके बाद हमें फेसबुक पेज ‘Bapu Surat Singh Khalsa - Sangharsh Jaari Hai’ मिला.

हमने देखा कि इस पेज ने 23 सितंबर 2015 को इस वायरल फोटो को शेयर किया था.

फेसबुक पर कई यूजर्स और पेज ने वायरल फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया.

2015 का द इंडियन एक्सप्रेस के एक आर्टिकल से पता चलता है कि सिख एक्टिविस्ट के परिवार ने दावा किया था कि वो जनवरी 2015 से भूख हड़ताल पर हैं. रिपोर्ट में ये भी लिखा था कि वो "सजा पूरी होने के बावजूद जेल में बंद रखे गए सिख कैदियों की रिहाई" की मांग कर रहे हैं.

उनका दाल-खिचड़ी समेत दूसरी चीजें खाते हुए वीडियो वायरल हो गया था. हालांकि, उनके बेटे ने दावा किया था कि “अस्पताल में दवाई के इंफ्लूएंस में उन्हें जबरन खिलाया गया.”

इससे साफ होता है कि बापू सूरत सिंह का किसान आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल करने के दावे में कोई सच्चाई नहीं है, और वायरल फोटो 2015 की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×