ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल फोटो में केजरीवाल के साथ नहीं हैं टूलकिट केस की आरोपी निकिता

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल फोटो में केजरीवाल के साथ AAP समर्थक अंकिता शाह हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) की समर्थक अंकिता शाह की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो के आधार पर झूठा दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल निकिता जैकब के साथ खड़े दिख रहे है.  टूलकिट मामले में 21 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद निकिता जैकब के खिलाफ भी गैर-जमानती वॉरंट जारी हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

दावे के साथ शेयर किए जा रहे कैप्शन में लिखा है - “निकीता जैकब जो टूलकिट मामले में फरार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ यूजर्स ने फिल्ममेकर अशोक पंडित और वकील प्रशांत पटेल उमराव के ट्वीट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. इन ट्वीट में भी दावा किया गया है कि केजरीवाल निकिता जैकब के साथ खड़े दिख रहे हैं. हालांकि अब ये ट्वीट डिलीट किए जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया?

फोटो को लेकर किए जा रहे दावे के रिप्लाई में कुछ ट्वीट हमें दिखे, जिनमें बताया गया है कि फोटो में केजरीवाल के साथ अंकिता शाह हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ट्विटर और फेसबुक पर अंकिता शाह का अकाउंट सर्च किया तो पता चला कि वायरल हो रही फोटो अंकिता ने 2019 में खुद अपलोड की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर बायो से पता चलता है कि अंकिता आम आदमी पार्टी समर्थक हैं. अंकिता शाह और निकिता जैकब की फोटो को मिलाने पर स्पष्ट अंतर दिखाई दे रहा है.

मतलब साफ है कि वायरल फोटो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, निकिता जैकब के साथ नहीं अंकिता शाह के साथ हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×