ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कोलकाता में शाह मंच से गिरे? गलत दावे से पुराना वीडियो वायरल

हमने जब इस वीडियो की जांच की तो पाया कि ये वीडियो साल 2018 का है और ये कोलकाता का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमित शाह के स्टेज से गिरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि कोलकाता में किसानों की रैली के दौरान अमित शाह स्टेज से गिरे. हमने जब इस वीडियो की जांच की तो पाया कि ये वीडियो साल 2018 का है और ये कोलकाता का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ वायरल किया जा रहा है, “कलकत्ता रैली में, अमित शाह ने किसानों को भागते देखा और मंच से गिर गए. सूत्रों के अनुसार.”

इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक दोनों जगह इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने ‘Amit Shah stage broke rally’ कीवर्ड डालकर कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें The Times of India की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस वीडियो को दिखाया गया था. इसे नवंबर 2018 में पब्लिश किया गया था.

हमें NDTV की भी एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना के बारे में लिखा गया है और कहा गया है कि ये घटना अशोकनगर के तुलसी पार्क की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे समय में अमित शाह के गिरने के एक पुराने वीडियो को कोलकाता का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो कोलकाता का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का है और करीब ढाई साल पुराना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×