ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: बिहारी मजदूर, उमेश पाल मर्डर, पीएम मोदी, राहुल गांधी से जुड़े भ्रामक दावे

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का पूरा सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु (Tamilnadu) में बिहारी प्रवासी मजदूरों से मारपीट को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों का सिलसिला अब भी जारी है. कभी दूसरे राज्य के वीडियोज को तमिलनाडु का बताकर शेयर किया जा रहा है, तो कभी स्क्रिप्टेड वीडियो को बिहारी मजदूरों के साथ हुई मारपीट की असली घटना की तरह शेयर किया जा रहा है.

इन सबके अलावा इस हफ्ते सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को लेकर भी भ्रामक दावे हुए. क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ के रीकैप में जानिए इन सभी का सच

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्क्रिप्टेड वीडियो बिहारी मजदूरों पर हुए असली हमले का बताकर वायरल

तमिलनाडु में बिहार (Bihar) के मजदूरों की पिटाई का बताकर दो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है.ये दावा Sach Tak News के पत्रकार मनीष कश्यप के साथ-साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का पूरा सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ये स्क्रीनशॉट एक स्क्रिप्टेड वीडियो से लिए गए हैं. वायरल स्क्रीनशॉट 6 मार्च 2023 को अपलोड किए गए एक वीडियो से लिए गए हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

0

चाकू से हमले का ये वीडियो तमिलनाडु का नहीं 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जमीन पर खून में लथपथ पड़ा दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एक बिहार के मजदूर का है जिस पर तमिलनाडु में हमला हुआ.

(वीडियो विचलित कर सकता है. इसलिए हमने वीडियो से जुड़े किसी भी आर्काइव लिंक का इस्तेमाल नहीं किया है.)

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का पूरा सच

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर दोनों पर वायरल है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वीडियो 17 फरवरी का है. तब बेंगलुरु में डोड्डाबल्लापुरा के डोड्डाबेलवांगला के पास एक कॉलेज फील्ड में पार्किंग को लेकर झगड़े में कथित तौर पर दो लोगों की मौत हो गई थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के कैंब्रिज दौरे के बाद गिरी यूनिवर्सिटी की रैंक?

सोशल मीडिया पर ब्रिटिश अखबार The Guardian का आर्टिकल दिखाता एक स्क्रीनशॉट वायरल है. इसमें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की रैंकिंग 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेबल में गिरकर सबसे निचले स्थान' पर आने की बात कही गई है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का पूरा सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेबल में कैंब्रिज की रैंकिंग खिसकने की रिपोर्ट भले ही सही है, लेकिन ये पुरानी रिपोर्ट है और इसका राहुल गांधी के कैंब्रिज दौरे से कोई संबंध नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो गुटों के बीच झगड़े का ये वीडियो गुजरात का है

तमिलनाडु का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कई गाड़ियों को आपस में भिड़ते और लोगों को आपस में झगड़ते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये तमिलनाडु की हाल की घटना है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का पूरा सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ये वीडियो जुलाई 2022 का है. तब गुजरात के सुरेंद्रनगर में सूअर पकड़ने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटली की PM ने मोदी से हाथ मिलाने से इनकार किया ? 

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हाल में भारत का दौरा किया है, उनके साथ पीएम मोदी की एक फोटो वायरल है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने से मना कर दिया.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का पूरा सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये दावा भ्रामक है. ये फोटो तब खींची गई जब पीएम मेलोनी ने अपने हाथ जोड़े हुए थे और पीएम मोदी हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ा चुके थे. हालांकि, पीएम मोदी के हाथ बढ़ाते ही पीएम मेलोनी ने तुरंत हाथ मिलाया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी ने उमेश पाल की चिता की राख माथे पर लगाई ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने माथे पर राख मलते दिख रहे हैं. वीडियो उमेश पाल हत्याकांड़ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल के अंतिम संस्कार के बाद चिता की राख अपने माथे पर लगाई.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का पूरा सच

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

वीडियो मार्च 2022 से इंटरनेट पर है, जबकि उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी 2023 को हुई. जाहिर है वीडियो का इस हत्या या उमेश पाल के अंतिम संस्कार से कोई संबंध नहीं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×