ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंगर कारालीसा ने नहीं किया ‘हिंदू मुक्त इंडिया’ का ट्वीट

सिंगर कारालीसा मोंटेरियो का एक फेक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें ‘हिंदू मुक्त इंडिया’ की बात की जा रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड सिंगर और एक्टिविस्ट कारालीसा मोंटेरियो के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें 'हिंदू मुक्त इंडिया' की बात की जा रही है.

हमने इस वायरल ट्वीट को मोंटेरियो के ओरिजिनल ट्वीट से मिलाकर देखा तो हमें पता चला कि स्क्रीनशॉट मॉर्फ्ड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा-

ट्वीट के वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है, ''जब भी किसी हिंदू को मारा जाता है तो मुझे ऑर्गैज्मिक प्लेजर मिलता है. भले ही मोदी कांग्रेस मुक्त इंडिया की बात करते हैं लेकिन जल्द ही हम हिंदू मुक्त इंडिया बनाएंगे. आमीन.''

सोशल मीडिया में कई यूजर ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि मोंटेरियो आम आदमी पार्टी (आप) की सपोर्टर हैं. गलत जानकारी फैलाने के लिए बदनाम पोस्टकार्ड न्यूज ने भी अपने फॉलोअर्स के साथ इस फेक ट्वीट वाली एक फोटो शेयर की है.

मोंटेरियो ने हाल ही में राइट विंग वेबसाइट ऑपइंडिया के एक आर्टिकल का मॉर्फ्ड स्क्रीनशॉट ट्वीट किया था. हालांकि इसे बाद में डिलीट कर दिया गया. ऑपइंडिया के फाउंडर राहुल रोशन ने भी मोंटेरियो के ट्वीट के जवाब में फेक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया था.

इस ट्वीट को अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शेयर किया था. जब क्विंट की वेबकूफ टीम ने इस ट्वीट की पड़ताल की तो पता चला कि ये ट्वीट फेक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने मोंटेरियो का ट्विटर हैंडल देखा लेकिन, हमें ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं दिखा. इसके अलावा किसी भी सोशल मीडिया यूजर ने इस ट्वीट का आर्काइव भी शेयर नहीं किया है.

हमने ट्वीट को ध्यान से देखा और इसका मिलान मोंटेरियो के अकाउंट के एक ओरिजिनल ट्वीट से किया. वायरल ट्वीट में एक ही 'शेयर' बटन था जिसे इसके डेस्कटॉप वर्जन और ट्विटर के आईफोन मोबाइल एप्लिकेशन में देखा जा सकता है. हमने दोनों वर्जन में से एक ओरिजिनल ट्वीट चुना.

कंपेयर करने पर हमें पता चला कि ट्वीट में दो एरर थे. पहला, वायरल ट्वीट में लाइक, कोट ट्वीट और रिट्वीट जैसा एक भी इंटरैक्शन नहीं था. दूसरा, सबसे ऊपर दाईं तरफ वायरल फोटो में 'More' ऑप्शन में नीचे की तरफ तीर का निशान था जबकि ओरिजिनल ट्वीट में उस जगह पर तीन डॉट थे.

मोंटेरियो ने 6 फरवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया कि ट्वीट फेक है. मोंटेरियो ने यूजर्स को बताया कि उन्होंने इस फेक ट्वीट के खिलाफ केस किया है.

मतलब साफ है कि 'हिंदू मुक्त भारत' के बारे में वायरल हो रहा यह ट्वीट बॉलीवुड सिंगर कारालीसा मोंटेरियो ने नहीं किया था. ये मॉर्फ्ड ट्वीट है और इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×