ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल का अधूरा वीडियो, धोनी की फेक फोटो और दिल्ली ASI मर्डर से जुड़े दावों का सच

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जोशीमठ (Joshimath) में एक तरफ तो लोग प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस आपदा से जुड़े कुछ भ्रामक दावे देखने को मिले. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीरों और वीडियोज को एडिट कर गलत दावों से शेयर करने का सिलसिला भी जारी रहा. कार एक्सीडेंट में घायल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी एडिटेड फोटो वायरल हुई. क्विंट ने इन सभी दावों की पड़ताल की है. एक नजर में जानिए सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में देश की आबादी '140 करोड़ रुपये' बताई?

राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में राहुल देश की जनसंख्या ''140 करोड़ रुपये'' बताते दिख रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा और दरभंगा बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा ने भी इस वीडियो को शेयर किया.

वीडियो अधूरा है और भ्रामक भी. वीडियो हरियाणा के पानीपत में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का है, तब राहुल गांधी ने देश में धन के असमान वितरण को लेकर बात की थी.

हालांकि, राहुल ने शुरुआत में भारत की आबादी रुपये में बताई थी, लेकिन उन्होंने तुरंत अपनी गलती को सुधारा और कहा, ''140 करोड़ लोग''.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे धोनी ? 

कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की एक फोटो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ से मिलने उत्तराखंड स्थित उस अस्पताल में पहुंचे जहां ऋषभ भर्ती हैं.

ओरिजनल फोटो शाहरुख खान की है, जब वो 2017 में UAE के अल जलीला हॉस्पिटल गए थे. फोटो में शाहरुख की फोटो को एडिट कर वहां धोनी का चेहरा जोड़ा गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में ASI की हत्या को जिहाद बताती भ्रामक न्यूज रिपोर्ट्स 

दिल्ली के मायापुरी में ASI शंभू दयाल पर उन्हीं की हिरासत में आरोपी ने हमला किया था, 8 जनवरी को इलाज के दौरान ASI दयाल की मौत हो गई. ये मामला कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साम्प्रदायिक रंग देकर पेश किया गया.

इस मामले में आरोपी का नाम मोहम्मद अनीस नहीं बल्कि अनीश राज है. और ये आरोपी मुस्लिम नहीं है. दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि मामले में आरोपी का नाम अनीश राज है और मामला सांप्रदायिक नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी की टेबल पर दिख रहे शराब के ग्लास वाली फोटो असली है? 

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक फोटो वायरल है, जिसमें राहुल के सामने रखे ग्लास में शराब रखी दिखाई गई है. फोटो शेयर करते हुए राहुल पर तंज कसा जा रहा है कि 'इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती.

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें पत्रकार परनजॉय गुहा के ट्वीट में इससे मिलती हुई फोटो मिली. वायरल हो रही ये फोटो एडिटेड है. असली फोटो में राहुल गांधी के आगे दूध या चाय का ग्लास और मेवे (Dry Fruits) रखे हुए हैं. एडिटिंग के जरिए दूध/चाय के ग्लास की जगह पर शराब और मेवे की एक प्लेट की जगह मासाहारी डिश की प्लेट रखी गई है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोशीमठ में हुए भूस्खलन की है ये तस्वीर ? 

उत्तराखंड के जोशीमठ में आई आपदा के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में दरकती जमीन और भूस्खलन होता दिख रहा है. इस फोटो को Tatva India के सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि आपदा से प्रभावित 600 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जाएगा.

ये बात सही है कि जोशीमठ में लैंडस्लाइड हुआ है. लेकिन ये फोटो वहां की नहीं बल्कि पेरू की है और साल 2018 की है. तब पेरू के जूस्को क्षेत्र के कूस्कॉ नाम की जगह पर लैंडस्लाइड की वजह से तबाही हुई थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×