ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: CAA, लव जिहाद, इंद्रलोक, संदेशखाली से जुड़े भ्रामक दावों का सच

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते अलग-अलग तरह के झूठे सांप्रदायिक दावों ने लोगों को भ्रमित किया. दिल्ली के इंद्रलोक (Inderlok) का एक वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिसकर्मी नमाजियों को लात मारता दिख रहा है. अब इस घटना से जुड़े भ्रामक दावे भी किए जाने लगे हैं. दूसरी तरफ पुराने वीडियो शेयर कर कभी लव जिहाद (Love Jihad) का दावा किया गया.

तो कभी आपसी विवाद का वीडियो 'हिंदुओं द्वारा ईसाई' शख्स की पिटाई का बताकर शेयर किया गया. फेक न्यूज के बाजार में पाकिस्तान की भी एंट्री हुई, दावा किया गया कि पाकिस्तानी पीएम ने CAA लागू कर दिया है. एक नजर में जानिए इन सभी भ्रामक दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी पीएम ने की CAA की घोषणा ? 

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ का X (पूर्व में ट्विटर) पर की गई एक पोस्ट का बताया जा रहा एक स्क्रीनशॉट वायरल है. स्क्रीनशॉट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शरीफ ने पाकिस्तान में CAA लागू करने की घोषणा कर दी है, जिसके तहत भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तान की नागरिकता मिलेगी.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)


यह स्क्रीनशॉट असली नहीं है. शहबाज शरीफ ने सोमवार 11 मार्च को लागू हुए CAA के बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं किया. उनकी आखिरी पोस्ट 10 मार्च 2023 को की गई थी और वायरल स्क्रीनशॉट में तारीख 11 मार्च दिखाई गई है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

0

कर्नाटक CM सिद्धारमैय्या ने कहा 'अगले जन्म में मुस्लिम पैदा होना चाहता हूं'? 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह कन्नड़ में बोल रहे हैं. वीडियो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि सिद्धारमैया ने कहा कि वह अगले जन्म में मुस्लिम पैदा होना चाहते हैं. वायरल क्लिप में सिद्धारमैया को कन्नड़ में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अगली पीढ़ी में, मैं एक मुस्लिम के रूप में पैदा होना चाहता हूं."

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

यह दावा गलत है और इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. सीएम सिद्धारमैया मांड्या में आयोजित गारंटी सम्मेलन में बोल रहे थे और जनता दल (सेक्युलर) - JDS पर निशाना साध रहे थे. उन्होंने एचडी देवेगौड़ा पर बीजेपी के साथ "हाथ मिलाने" के लिए निशाना साधा था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के इंद्रलोक में नमाजियों को लात मारने वाले पुलिस कर्मी पर मुस्लिम भीड़ ने किया हमला?

पुलिसकर्मियों के आसपास दिख रही भारी भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में आवाज आ रही है कि कुछ लोग अपशब्दों का उपयोग करते हुए सामने दिख रहे लोगों को मारने की बात कह रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि इसमें सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार तोमर पर मुस्लिम भीड़ हमला कर रही है. 

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. 

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

उत्तरी दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर ये स्पष्टीकरण दिया है कि इस वीडियो में भीड़ तोमर पर हमला नहीं कर रही है. पुलिस ने कहा कि यह वीडियो शुक्रवार का है और तोमर को पुलिस स्टेशन ले जाने के बाद हुए विरोध प्रदर्शन का है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा 'कांग्रेस देश को बांट रही है'?

मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में खड़गे कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते दिख रहे हैं. वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं "कांग्रेस पार्टी देश को बांट रही है, जाति के नाम पर डिवाइड कर रही है."

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/एक्स) 

ये दावा गलत है. खड़गे के भाषण का अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के औरंगाबाद में हुए खड़गे के भाषण का है. वीडियो का लंबा वर्जन देखने पर पता चलता है कि असल में खड़गे देश में जाति आधारित जनगणना की जरूरत पर जोर दे रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला को पीटती पुलिस का वीडियो संदेशखाली का है ? 

सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल का एक वीडियो वायरल है, जिसमें पुलिसकर्मी एक महिला के साथ मारपीट करता दिख रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम पुलिसकर्मी सरेआम महिलाओं को पीट रहे हैं.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)


यह वीडियो 2020 का है और पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बदुरिया का है. वीडियो का संदेशखाली में चल रहे विरोध प्रदर्शनों से कोई संबंध नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदू महिला को हिजाब पहनने के लिए उकसाती मुस्लिम महिला का है ये वीडियो ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां जिनमें से एक हिजाब में है और एक बिना हिजाब के है. इनके ऊपर एक आदमी को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को "लव जिहाद" के एंगल से शेयर किया जा रहा है.

यूजर्स ने दावा किया कि बुर्के वाली लड़की ने कथित तौर पर कथित हिंदू लड़की का ब्रेनवॉश किया. वह हिंदू लड़की को बुर्का पहनने और मुस्लिम समुदाय के लड़के के साथ रिश्ते में रहने के लिए कहते हुए "पकड़ी" गई थी.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)


वायरल दावा झूठा है. यह घटना 2021 में कर्नाटक के सोमवारपेट में हुई और यह विवाद तब हुआ जब दो मुस्लिम लड़कियां अपने बुर्के को सुरक्षित रखने के लिए अपने दोस्त को देने के बाद उससे वापस ले रही थीं क्योंकि उन्हें क्लास में उन्हें पहनने की अनुमति नहीं थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×