2024 के लोकसभा चुनावों की सरगर्मी शुरु हो चुकी हैं और इसी के साथ शुरू हो चुके हैं इससे जुड़े भ्रामक दावे. सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का पुराना वीडियो हाल का बताकर शेयर किया गया.
दावा किया गया कि वो पीएम मोदी (Narendra Modi) के समर्थन में हैं. मध्यप्रदेश में एक मुस्लिम युवती पर चाकुओं से हमला किया गया. लव जिहाद का एंगल देने के लिए ये झूठा दावा कर दिया गया कि आरोपी मुस्लिम और पीड़िता हिंदू है. इन सभी भ्रामक दावों की पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम ने की है. एक नजर में जानिए सच.
PM मोदी के समर्थन में बोलते CM नीतीश का वीडियो हाल का है?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि वीडियो में नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में बोल रहे हैं.
ये वीडियो 2019 का है, जब नीतीश कुमार बिहार के अररिया में एक रैली में बोल रहे थे. उस दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) का गठबंधन बीजेपी के साथ था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
मध्यप्रदेश में 'लव जिहाद' की झूठी कहानी वायरल
मध्य प्रदेश के सिवनी का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पीटती भीड़ दिख रही है. वीडियो को 'लव जिहाद' के नाम के साथ सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है.
ये सच है कि वीडियो मध्यप्रदेश के सिवनी का है. वीडियो में जिस शख्स को भीड़ पीट रही है, उसने एक युवती पर चाकू से हमला किया था. पर वीडियो को लेकर किया जा रहा सांप्रदायिक दावा सच नहीं है. युवती पर चाकू से हमला करने वाला शख्स हिंदू समुदाय से था, जबकि पीड़िता मुस्लिम समुदाय से थी.
पूरी पड़ताल यहां देखें
कर्नाटक में दबंगों ने काटा महिला का हाथ ?
सोशल मीडिया पर कर्नाटक का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में बस के बाहर जमा भीड़ और एक महिला बैठी दिख रही है. देखा जा सकता है कि महिला का हाथ बुरी तरह जख्मी है. बीजेपी नेता वसीम आर खान ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि कर्नाटक में दंबंगों ने इस महिला का हाथ काट दिया. वसीम आर खान ने इस दावे के साथ राहुल गांधी पर निशाना साधा.
वीडियो कर्नाटक का है, लेकिन इसको लेकर किया जा रहा दावा सरासर गलत है. कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) ने ट्वीट कर पूरा सच बताया है. घटना 18 जून की है, जब बस में पीछे से ट्रक की जोरदार टक्कर हुई. दुर्घटना में बस में बैठी महिला का हाथ कट गया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
रूसी सेना और वहां की प्राइवेट आर्मी के बीच हुए टकराव का है ये वीडियो ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़ाकू विमानों पर मिसाइलों से हमला देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में रूस (Russia) की वायु सेना को वैगनर ग्रुप के खिलाफ लड़ते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो 'Arma 3' नाम के एक वीडियो गेम का है, न कि किसी वास्तविक घटना का.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)