हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: नीतीश कुमार,कर्नाटक,रूस और 'लव जिहाद' से जुड़े भ्रामक दावों का सच

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
RECAP: नीतीश कुमार,कर्नाटक,रूस और 'लव जिहाद' से जुड़े भ्रामक दावों का सच
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

2024 के लोकसभा चुनावों की सरगर्मी शुरु हो चुकी हैं और इसी के साथ शुरू हो चुके हैं इससे जुड़े भ्रामक दावे. सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का पुराना वीडियो हाल का बताकर शेयर किया गया.

दावा किया गया कि वो पीएम मोदी (Narendra Modi) के समर्थन में हैं. मध्यप्रदेश में एक मुस्लिम युवती पर चाकुओं से हमला किया गया. लव जिहाद का एंगल देने के लिए ये झूठा दावा कर दिया गया कि आरोपी मुस्लिम और पीड़िता हिंदू है. इन सभी भ्रामक दावों की पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम ने की है. एक नजर में जानिए सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी के समर्थन में बोलते CM नीतीश का वीडियो हाल का है? 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि वीडियो में नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में बोल रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ये वीडियो 2019 का है, जब नीतीश कुमार बिहार के अररिया में एक रैली में बोल रहे थे. उस दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) का गठबंधन बीजेपी के साथ था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश में 'लव जिहाद' की झूठी कहानी वायरल

मध्य प्रदेश के सिवनी का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पीटती भीड़ दिख रही है. वीडियो को 'लव जिहाद' के नाम के साथ सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ये सच है कि वीडियो मध्यप्रदेश के सिवनी का है. वीडियो में जिस शख्स को भीड़ पीट रही है, उसने एक युवती पर चाकू से हमला किया था. पर वीडियो को लेकर किया जा रहा सांप्रदायिक दावा सच नहीं है. युवती पर चाकू से हमला करने वाला शख्स हिंदू समुदाय से था, जबकि पीड़िता मुस्लिम समुदाय से थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में दबंगों ने काटा महिला का हाथ ? 

सोशल मीडिया पर कर्नाटक का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में बस के बाहर जमा भीड़ और एक महिला बैठी दिख रही है. देखा जा सकता है कि महिला का हाथ बुरी तरह जख्मी है. बीजेपी नेता वसीम आर खान ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि कर्नाटक में दंबंगों ने इस महिला का हाथ काट दिया. वसीम आर खान ने इस दावे के साथ राहुल गांधी पर निशाना साधा.

दावा है कि दबंगों ने महिला का हाथ काटा

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो कर्नाटक का है, लेकिन इसको लेकर किया जा रहा दावा सरासर गलत है. कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) ने ट्वीट कर पूरा सच बताया है. घटना 18 जून की है, जब बस में पीछे से ट्रक की जोरदार टक्कर हुई. दुर्घटना में बस में बैठी महिला का हाथ कट गया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूसी सेना और वहां की प्राइवेट आर्मी के बीच हुए टकराव का है ये वीडियो ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़ाकू विमानों पर मिसाइलों से हमला देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में रूस (Russia) की वायु सेना को वैगनर ग्रुप के खिलाफ लड़ते दिख रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वायरल वीडियो 'Arma 3' नाम के एक वीडियो गेम का है, न कि किसी वास्तविक घटना का.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×