लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) खत्म होने के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार तीसरी बार सत्ता में आ चुकी है. पर नेताओं से जुड़ी फेक न्यूज का सिलसिला अब भी जारी है. कभी तेजस्वी यादव के वीडियो को एडिट कर ये गलत दावा किया गया कि उन्होंने नशे में बयान दिया है. तो कभी ये भ्रामक दावा किया गया कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. एक नजर में जानिए इस हफ्ते वायरल हुए इन सभी दावों का सच.
चुनाव हारने के बाद माधवी लता ने दिया मुसलमानों के समर्थन में बयान?
लोकसभा चुनाव में हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि भारतीय मुसलमान आतंकवादी नहीं हो सकता. क्लिप शेयर करने वालों ने लिखा कि चुनाव हारने के बाद माधवी लता के विचार बदल गए हैं.
यह दावा सच नहीं है. माधवी लता ने यह बयान अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दिया था. हैदराबाद में चौथे चरण का मतदान 13 मई को हुआ था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
तेजस्वी यादव ने नशे में दिया है ये बयान?
RJD नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि उन्होंने नशे की हालत में मीडिया से बातचीत की. वायरल क्लिप में यादव को बोलते समय लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली वीडियो की स्पीड को एडिटिंग से धीमा किया गया है, जिससे ये दिखाया जा सके कि तेजस्वी नशे में हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
पीएम मोदी ने किया अमेरिकी राष्ट्रपति से हाथ मिलाने से इनकार?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.
ये दावा सच नहीं है. वायरल वीडियो में पीएम मोदी के साथ चलते दिख रहे शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नहीं हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
हाल का है राहुल गांधी को 'नालायक' कहते उद्धव ठाकरे का ये बयान ?
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे का एक वीडियो इंटरनेट पर हाल का बताकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें नालायक कह रहे हैं और उन्हें जूते से मारने की बात कर रहे हैं.
वीडियो साल 2019 का है, जब ठाकरे और गांधी सहयोगी नहीं थे. इंडिया ब्लॉक के गठन के बाद दोनों सहयोगी बन गए हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सड़क पर बहते खून का ये वीडियो पश्चिम बंगाल में मनी बकरीद का है ?
एक हाउसिंग सोसाइटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़कें खून और जानवरों की लाशों से सनी हुई दिख रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये पश्चिम बंगाल में मनाई जा रही ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) का है.
यह वीडियो कम से कम एक साल पुराना है और यह वीडियो बांग्लादेश के ढाका का है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)