हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के नतीजे आ चुके हैं, अब नतीजों को लेकर भ्रामक दावों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इसी तरह राहुल गांधी पर टिप्पणी करते भारत के यूट्यूबर्स के वीडियो को पाकिस्तान का बताकर शेयर किया गया. केक में नुकसानदायक गोलियां मिलने, मोबाइल में नोट रखने से आग लगने को लेकर भी भ्रामक दावे किए गए. एक नजर में जानिए इन सभी भ्रामक दावों का सच.
हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद रोते दीपेंद्र हुड्डा का है ये वीडियो ?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद की बताकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का एक वीडियो वायरल है. एक X (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम अकाउंट ने वीडियो को हरियाणा के हालिया विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया.
वीडियो इस साल के जून से ही इंटरनेट पर है, तो जाहिर है कि इसका हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से कोई संबंध नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
पाकिस्तानी टीवी शो में राहुल गांधी का मजाक उड़ाए जाने का है ये वीडियो ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि दो लोगों ने पाकिस्तानी टीवी पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का परिचय उनके निजी और राजनीतिक जीवन का मजाक उड़ाते हुए कराया है.
यह वीडियो किसी पाकिस्तानी टीवी शो का नहीं है. जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
मरने के बाद जिंदा हुए पुजारी का है ये वीडियो ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि गणेश प्रतिमा के सामने खड़े एक पुजारी जमीन पर बेसुध होकर गिर जाते है, फिर कुछ देर बाद उनके ऊपर मूर्ति से एक झंडा गिरता है जिसके बाद वह वापिस उठ जाते है. इस वीडियो को शेयर कर यह दिखाने की कोशिश की गई है कि पुजारी की मृत्यु हो गई थी फिर वह वापिस से जिंदा हो गए.
यह वायरल दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड वीडियो का एक हिस्सा है और इसमें चमत्कार जैसी कोई घटना नहीं हुई है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
बैंक नोट की वजह से मोबाइल में लग सकती है आग?
इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मोबाइल में पीछे नोट रखने की वजह से मोबाइल फटने या आग लगने जैसी घटनाएं हो रही हैं.
वायरल वीडियो में मोबाइल में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं दिखाई गई हैं. उसके बाद वॉइसओवर के रूप में एक आवाज आती है जिसमे बताया जाता है कि
यह सब मोबाइल के पीछे नोट रखने की वजह से हो रहा है. नोट बनाते समय जिस कागज को उपयोग किया जाता है उसमे कुछ ऐसे केमिकल मिलाये जाते है जो आग पकड़ने में मदद करते है. और मोबाइल के पीछे नोट रखने की वजह से जब मोबाइल गर्म होता है तो नोट में आग लग जाती है जिससे मोबाइल फट जाता है. तो इस वीडियो को उनके साथ शेयर कर देना जो नोट को लक्की समझ कर नोट मोबाइल के पीछे रख लेते है. उनकी जान बच जाएगी.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)