ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश में लड़के की हत्या की घटना गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

बांग्लादेश में लड़के की हत्या से जुड़ी इस घटना में शामिल 5 आरोपियों में से 4 हिंदू समुदाय से थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर जमीन पर पड़े एक लड़के की फोटो वायरल है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश (Bangladesh) में मुस्लिमों ने एक हिंदू लड़के की हत्या कर दी.

किसने किया है शेयर?: इस फोटो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो शेयर किया ही है. साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुखपत्र Panchjanya ने भी शेयर कर दावा किया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है.

बांग्लादेश में लड़के की हत्या से जुड़ी इस घटना में शामिल 5 आरोपियों में से 4 हिंदू समुदाय से थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल फोटो बांग्लादेश के खुल्ना जिले का है. जहां एक 13 साल के एक लड़के को उसके साथ पढ़ने वाले लड़कों ने मार डाला था. इस घटना में शामिल 5 आरोपियों में से 4 हिंदू समुदाय से थे.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइटों पर पब्लिश रिपोर्ट्स मिलीं. ये रिपोर्ट्स 3 फरवरी को पब्लिश हुई थीं.

  • बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट Dhaka Times 24 पर पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के का शव 2 फरवरी को खुल्ना जिले के डुमुरिया उपजिले में मौजूद एक स्कूल में पाया गया था. इस स्कूल का नाम गुटुदिया अक्कुर चंद्र गोलदार बांधव (ACGB) हाई स्कूल बताया गया है.

  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि इस मामले में पकड़े गए आरोपी इसी स्कूल के थे.

बांग्लादेश में लड़के की हत्या से जुड़ी इस घटना में शामिल 5 आरोपियों में से 4 हिंदू समुदाय से थे.

ये रिपोर्ट 3 फरवरी को पब्लिश हुई थी.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/Dhaka Times 24)

  • बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संग्स्था (BSS) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस पिता से फिरौती न मिलने के बाद आरोपियों ने लड़के की हत्या कर दी.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल के एक एपीसोड से प्रेरित थी.

क्या कहना है पुलिस का?: हमने ढाका में Independent Television के हेड ऑफ इनपुट शाहिद सिद्दीकी से ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क किया. इसके बाद, सिद्दीकी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन डुमुरिया के ऑफिसर इनचार्ज शेख कोनी मिया से संपर्क किया.

  • मिया ने उन्हें बताया कि 5 छात्रों को हिरासत में लिया गया था. सभी आरोपी नाबालिग हैं और उन्होंने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल से प्रभाविक होकर इस अपराध को अंजाम दिया.

  • उन्होंने बताया, ''आरोपियों में से एक 15 वर्षीय मुस्लिम है बाकी हिंदू हैं. इसलिए इस हत्या में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

निष्कर्ष: साफ है कि बांग्लादेश में एक लड़के की तस्वीर इस झूठे दावे से शेयर की जा रही है कि बांग्लादेश में मुस्लिमों ने हिंदू की हत्या कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×