सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस लॉकडाउन से बाहर निकलने का एक लंबा डॉक्यूमेंट काफी शेयर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये सरकार का पांच फेज का लॉकडाउन से निकलने का प्लान है.
लेकिन, ये भारत सरकार का प्लान नहीं है, बल्कि ये रोडमैप आयरलैंड सरकार ने अगले कुछ महीनों के लिए बनाया है. भारत में अभी तक इस तरह के रोडमैप की घोषणा नहीं की गई है.
दावा
डॉक्यूमेंट में लिखा है, "5 फेज में COVID-19 प्रतिबंधों को कम करने के लिए सरकार का रोडमैप तैयार किया जाएगा. ये फेज 3 हफ्ते की समीक्षा प्रक्रिया पर होंगे, वर्तमान फेज इन तारीखों पर शुरू होगा: फेज 1- 18 मई, फेज 2- 8 जून, फेज 3- 29 जून, फेज 4- 20 जुलाई, फेज 5- 10 अगस्त."
इस डॉक्यूमेंट में आगे लिखा है कि हर स्टेज में कौन सी एक्टिविटी को अनुमति दी जाएगी और कौन सी को नहीं. इसमें ये भी लिखा है कि कैसे लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा.
रोडमैप के हर स्टेप में पाबंदियों को थोड़ा-थोड़ा कम किया गया है. नीचे इस वायरल डॉक्यूमेंट का स्क्रीनशॉट है, जो क्विंट को उसकी WhatsApp हेल्पलाइन पर वेरिफिकेशन के लिए मिला.
इस फॉरवर्ड को ट्विटर पर भारतीय यूजर्स ने भी शेयर किया.
हमें जांच में क्या मिला?
गूगल पर कीवर्ड्स के साथ सर्च करने पर, हमें आयरलैंड सरकार की वेबसाइट मिली, जिसमें देश में लॉकडाउन को खत्म करने को लेकर एक रोडमैप 1 मई को पब्लिश किया गया था.
हमने देखा कि इस रोडमैप में और वायरल फॉरवर्ड में फेज की तारीख एक ही थी.
इसके बाद, हमने अलग-अलग चरणों में बताए गए स्टेप्स को देखा और पाया कि वो वायरल फॉरवर्ड से मिलता-जुलता था.
इसके बाद हमने वेबसाइट पर मौजूद एक लंबा डॉक्यूमेंट पढ़ा, जिसमें सटीक जानकारी दी गई है कि हर फेज के दौरान किन गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी और उन्हें कैसे पूरा किया जाना चाहिए और वो वास्तव में मैच करने में सक्षम हैं.
इसके अलावा, हमें आगे कुछ ऐसे शब्द और फ्रेज मिले जो भारत के लिए संभव नहीं थे.
इसमें लिखा है कि दूसरे फेज में पाबंदी को 5 किलोमीटर से बढ़ाकर 20 किलोमीटर कर दिया जाएगा, लेकिन भारत में, 5 किलोमीटर की दूरी को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई. इसके अलावा, 'कोकूनिंग' (cocooning) जैसे शब्द लॉकडाउन के संबंध में भारत में पॉपुलर नहीं हैं, यहां सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ आइसोलेटिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इसके बाद, हमने गृह मंत्रालय से संपर्क किया, जिसने कहा कि ऐसी जानकारी को लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं है, और लॉकडाउन से जुड़ी सभी जानकारी ट्विटर या प्रेस रिलीज के जरिए रिलीज की जा रही है.
भारत सरकार के ऑफिशियल फैक्ट चेक PIB ने भी ट्विटर पर इस वायरल फॉरवर्ड को गलत बताया, जिससे साफ होता है कि ये रोडमैप भारत सरकार ने नहीं बनाया गया है.
हमें एक रिपोर्ट भी मिली, जिसके मुताबिक यही फॉरवर्ड सिंगापुर में वहां की सरकार के प्लान के रूप में भी वायरल हो चुका है.
हम यूके-आधारित पेज पर 5 मई के एक फेसबुक पोस्ट में फॉरवर्ड को ट्रेस कर पाए, जो लॉकडाउन एग्जिट प्लान के इस वर्जन को जल्द लिखने वालों में से एक था. उनके पोस्ट को 58 हजार से ज्यादा यूजर्स शेयर कर चुके थे.
इससे साफ होता है कि ये लॉकडाउन खत्म करने को लेकर ये रोडमैप भारत सरकार का नहीं, बल्कि आयरलैंड की सरकार का प्लान है.
आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)