सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बिल्डिंग पर कई पैराशूटों को उतरते देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में हमास लड़ाके दिख रहे हैं जो पैराशूट से इजरायल (Israel) में घुसते दिख रहे हैं.
इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच ये दावा शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है?: ये वीडियो इजरायल का नहीं है.
ये वीडियो मिस्र के काहिरा में एक मिलिट्री एकेडमी का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: X पर वायरल एक पोस्ट में जवाब पर एक यूजर ने बताया था कि ये वीडियो मिस्र में मौजूद एक मिलिट्री ट्रेनिंग एकेडमी का है.
हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से देखने पर पाया कि बिल्डिंग एंट्रेंस में जो शब्द लिखे हैं, उनका अनुवाद इस प्रकार है, ''मिलिट्री कॉलेज''.
यहां से क्लू लेकर हमने गूगल मैप पर जाकर देखा. यहां उपलब्ध तस्वीर से वायरल वीडियो की तुलना करने पर हमने पाया कि दोनों में दिख रही बिल्डिंग में समानता है.
हालांकि, हम इस बारे में स्वतंत्र रूप से पता नहीं कर पाए कि इस वीडियो का संदर्भ क्या है और इसे कब रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन ये साफ है कि ये वीडियो इजरायल का नहीं है.
निष्कर्ष: साफ है कि मिस्र का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसमें इजरायल में हमास आतंकियों को घुसते देखा जा सकता है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)