ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या AMU के छात्रों ने लगाए ‘हिंदुओं की कब्र खुदेगी’ के नारे?

प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो गए हैं, जिसमें छात्र नारे लगाते दिख रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद, 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी हिंसक विरोध प्रदर्शन में 60 लोग घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.

प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जामिया और एएमयू से कुछ वीडियो वायरल हो गए हैं, जिसमें छात्र नारे लगाते दिख रहे हैं.

बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 'हिंदुओं की कब्र खुदेगी, AMU की धरती पर' और जामिया के छात्रों ने 'हिंदुओं से आजादी' के नारे लगाए.

बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और बीजेपी युवा नेता रोहित चहल ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया.

Opindia ने भी रविवार को एक आर्टिकल पब्लिश किया, जिसमें लिखा था कि दिल्ली के जामिया नगर में 'हिंदुओं से आजादी' के नारे लगे.

फेसबुक पर जहां कुछ यूजर्स ने दोनों यूनिवर्सिटी के वीडियो शेयर किए, वहीं कुछ ने केवल एएमयू का वीडियो शेयर कर दावा किया कि वहां छात्रों ने 'हिंदुओं की कब्र खुदेगी' के नारे लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AMU छात्रों ने आखिर क्या कहा?

हमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का एक वीडियो मिला, जिसमें सुना जा सकता है कि छात्र 'हिंदुत्व की कब्र खुदेगी, एएमयू की धरती पर' के नारे लगा रहे हैं, न कि 'हिंदुओं की कब्र खुदेगी'.

जामिया में छात्रों ने क्या कहा?

जामिया में छात्रों के नारों का हमें एक वीडियो मिला है, उसमें साफ सुना जा सकता है कि छात्र 'हिंदुत्व से आजादी' के नारे लगा रहे हैं. दोनों यूनिवर्सिटी में छात्रों ने 'हिंदुत्व' शब्द का इस्तेमाल किया था, न कि 'हिंदुओं' का.

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, अलीगढ़ समेत कई हिस्सों में छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

जामिया के चीफ प्रॉक्टर के मुताबिक, रविवार को, दिल्ली पुलिस बिना इजाजत यूनिवर्सिटी में घुस गई और स्टाफ और छात्रों के साथ मारपीट की.

(ANI, PTI के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×