ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kanhaiyalal केस से जोड़कर न्यूज चैनल ने चलाया भड़काऊ नारों वाला पुराना वीडियो

कन्हैयालाल पार्ट 2 बताकर जिस वीडियो को न्यूज चैनल ने चलाया, वो पड़ताल में पिछले साल का निकला

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडिया टीवी ने 18 जुलाई के अपने बुलेटिन में एक वीडियो प्रसारित किया जिसमें कुछ लोग भड़काऊ नारेबाजी करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को जयपुर (Jaipur) में नूपुर शर्मा का कथित समर्थन करने के बाद हुई कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की हत्या से जोड़कर चलाया गया. बुलेटिन में एंकर इस वीडियो को कन्हैयालाल पार्ट टू कहते दिख रहे हैं. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो कन्हैयालाल की हत्या से काफी पहले अप्रैल 2021 का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इंडिया टीवी के इस बुलेटिन में एंकर दावा करते दिख रहे हैं कि ये वीडियो कन्हैयालाल मर्डर के बाद कन्हैयालाल की ही दुकान से 100 मीटर दूर काम करने वाले एक सेल्समैन को दी गई धमकी का है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ये वीडियो 19 जुलाई को ट्वीट किया.

पड़ताल में हमने क्या पाया ?

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 15 अप्रैल, 2021 के एक ट्वीट में यही वीडियो मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा का कथित तौर पर समर्थन करने के बाद हुई कन्हैयालाल की हत्या 28 जून, 2022 को हुई. जबकि वायरल वीडियो 15 अप्रैल 2021 से ही इंटरनेट पर है, यानी हत्या से काफी पहले. इससे ये तो साबित होता है कि वीडियो का कन्हैयालाल मर्डर केस से कम से कम 10 महीने पुराना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर पुलिस ने एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए बताया है कि ये वीडियो अप्रैल 2021 का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में हमने गौर किया कि कुछ लोग यति नरिसंंहानंद को भी धमकी देते दिख रहे हैं. अब हमने अलग-अलग कीवर्ड्स के जरिए ऐसी रिपोर्ट्स सर्च कीं, जिनसे पता चल सके कि यति नरसिंहानंद को धमकी देते हुए 'सर तन से जुदा' का नारा लगाते लोगों का वीडियो कब का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें ईटीवी भारत की 19 जुलाई 2022 की रिपोर्ट मिली, जिसमें जयपुर नॉर्थ के डीसीपी परिस देशमुख का इस वीडियो को लेकर दिया गया बयान है. डीसीपी परिस देशमुख इस वीडियो में कह रहे हैं कि वीडियो एक साल पुराना है और इसमें भड़काऊ नारे लगाने वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

घाट गेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, ये वीडियो बड़ा ही आपत्तिजनक है. यह वीडियो अप्रैल 2021 का है और इसमें जो लोग दिख रहे हैं उनपर कार्रवाई की जा चुकी है. वर्तमान में चूंकि ये वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोग इसे वायरल करके गलत भ्रामक तथ्य फैला रहे हैं उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी, इस संबंध में रामगंज थाने में एक प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है. मेरी सभी से अपील है कि इस तरह के वीडियो को आगे फॉरवर्ड न करें.
परिस देशमुख, डीसीपी नॉर्थ, सोर्स - ईटीवी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि वायरल वीडियो अप्रैल 2021 का है इसका कन्हैयालाल मर्डर केस से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×