सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर से शादी करके निकलते एक शख्स को दो लड़कियों के साथ देखा जा सकता है. वीडियो में कुछ लोग आकर दोनों लड़कियों और शख्स से बात करते दिख रहे हैं.
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिंदू शख्स ने अपनी ही दो बेटियों से शादी कर ली. हालांकि, हमें वायरल वीडियो में दिख रहे कैरेक्टर्स दूसरे स्क्रिप्टेड वीडियो में भी मिले, जहां लोकेशन और कहानी की थीम और कैरेक्टर्स के कपड़े एक जैसे हैं, जिससे साबित होता है कि वायरल वीडियो भी स्क्रिप्टेड है.
दावा
मोहम्मद तनवीर नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''एक बेटी की उम्र 20 तो दूसरी बेटी की उम्र 19 दोनो बेटियों से एक पिता ने जबरन शादी कर ली खैर ये पिता भी हिंदू हैं बच्ची भी हिन्दू हैं और अब ये पति पत्नी हैं अब किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी''
पड़ताल में हमने क्या पाया
वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर, उनमें से कुछ फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Neha_Singh नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 26 जून को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो का टाइटल था, ''60 साल के बूढ़ा ने की 2 लड़की से शादी फिर जो हुआ बपरे ''
इसके अलावा, इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक वीडियो को शिक्षा के उद्देश्य से बनाया गया है.
इसमें दिख रहे कैरेक्टर्स वायरल वीडियो से मिलते हैं. और सिर्फ कैरेक्टर्स ही नहीं, कॉस्ट्यूम, लोकेशन सब कुछ वायरल वीडियो से मिलता है. हालांकि, ये हूबहू वायरल वीडियो नहीं है. फिर भी दोनों के बीच समानता आप नीचे देख सकते हैं.
यूट्यूब चैनल पर मिले वीडियो और वायरल वीडियो में सब कुछ एक जैसा ही दिख रहा है. यहां से एक संभावना हमें दिखी कि ये वीडियो भी स्क्रिप्टेड हो सकता है.
ये पहला मामला नहीं है जब स्क्रिप्टेड वीडियो असली घटना का बताकर खास नैरेटिव से शेयर किया जा रहा है. क्विंट की वेबकूफ टीम पहले भी ऐसे दावों की पड़ताल कर चुकी है. इन्हें आप यहां, यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
हमने ज्यादा जानकारी के लिए, इस यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए दूसरे वीडियो भी ध्यान से देखे. हमें ऐसे ही और भी वीडियोज मिले.
इन वी़डियो में दिखने वाली कहानी, लोकेशन और कैमरे के पीछे से बोलने वाले का बात करने का तरीका एक जैसा ही मिला.
यूट्यूब चैनल के एक ही लोकेशन में शूट किए गए कई वीडियो के बीच समानता आप नीचे देख सकते हैं.
इसके अलावा, हमें ये वीडियो Shyana devi Welcome नाम के एक यूट्यूब हैंडल पर भी मिला. इस वीडियो को 27 जून को अपलोड किया गया था. इस वीडियो के आखिर में एक डिस्क्रिप्शन भी दिया हुआ है.
डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ''इस वीडियो में दिखाई गई हर चीज काल्पनिक है. क्योंकि वस्तविकता इतनी कड़वी है कि बताई या दिखाई नहीं जा सकती.''
इसके अलावा, Shyana devi Welcome और Neha_Singh दोनों ही यूट्यूब चैनल पर एक और चीज थी जो एक जैसी ही थी. कई वीडियोज दोनों ही चैनलों पर अपलोड किए गए हैं.
हालांकि, वीडियो को सबसे पहले किसने बनाया और किसने पोस्ट किया, इस बारे में क्विंट स्वतंत्र रूप से जानकारी नहीं इकट्ठा कर पाया. लेकिन वीडियो के फॉर्मैट और उन्हें बनाने के तरीके और उनकी लोकेशन देखकर पता चलता है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. जिसे अलग-अलग कैप्शन के साथ अलग-अलग यूजर्स ने शेयर किया है.
हमने वीडियो के ओरिजिनल सोर्स की जानकारी का पता करने के लिए, Neha_Singh यूट्यूब चैनल के क्रिएटर से संपर्क किया है. जानकारी आते ही स्टोरी अपडेट की जाएगी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)