ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर: ऑटो ड्राइवर आकिब से नहीं लगवाए गए ‘जय श्री राम’ के नारे

सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि आटो ड्राइवर से जयश्री राम के नारे लगवाए गए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

4 जुलाई को, न्यूज पोर्टल अमर उजाला ने रिपोर्ट किया कि कुछ लोगों ने मोहम्मद आतिब नाम के एक ऑटो ड्राइवर को वॉशरूम में बंद कर उसे पत्थर से मारा. ये घटना बुधवार, 3 जुलाई को कानपुर के बाबू पुर्वा इलाके में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने आतिब पर इसलिए हमला किया, क्योंकि उसने 'जय श्री राम' का नारा लगाने से मना कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस खबर को कारवां डेली, द टेलीग्राफ, द सियासत डेली और न्यूज सेंट्रल 24x7 ने भी रिपोर्ट किया था. जर्नलिस्ट सबा नकवी समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसी दावे के साथ ट्वीट किया.

सच या झूठ?

ये दावा कि ऑटो ड्राइवर को 'जयश्री राम' नहीं बोलने पर मारा गया, झूठा है. आतिब ने द क्विंट को कंफर्म किया है कि उन्हें 'जयश्री राम' के नारे लगवाने के लिए नहीं कहा गया. उनपर लोगों ने किसी और कारण से हमला किया.

हमें जांच में क्या मिला?

मोहम्मद आतिब, जिन्होंने खुद को आकिब बताया, ने क्विंट को बताया कि उसे 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए नहीं कहा गया.

उनके मुताबिक, कुछ लोगों ने उनसे ऑटो में उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा था.

पहले मैंने उन्हें ले जाने से मना कर दिया और तमीज से बात करने को कहा. उसके बाद, जब हम उनको ले जा रहे थे, तो उन्होंने गाड़ी रोकने को कहा, जब मैंने गाड़ी रोकी तो वो मुझे मारने लग गए.
मोहम्मद आकिब, ऑटो ड्राइवर

आकिब ने ये भी बताया कि वो लोग नशे की हालत में थे.

पीड़ित के पिता, अजमेरी ने भी क्विंट को कंफर्म किया कि इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

दक्षिण कानपुर की एएसपी रवीना त्यागी ने बताया कि आकिब से 'जयश्री राम' के नारे लगवाने का दावा झूठा है.

‘इस घटना में सांप्रदायिक कुछ नहीं है. ये सच है कि मारपीट हुई थी, लेकिन उससे ‘जय श्री राम’ के नारे नहीं लगवाए गए.’
रवीना त्यागी, एएसपी, दक्षिण कानपुर

हालांकि, आकिब के मुताबिक, वो आरोपियों को नहीं जानता था, लेकिन कानपुर के एएसपी चक्रेश मिश्रा के मुताबिक उनकी जांच में सामने आया है कि आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते हैं.

उन्होंने कहा, 'दोनों भले दोस्त न हों, लेकिन दोनों एक-दूसरे के आसपास रहते हैं और हमारी जांच में सामने आया है कि दोनों का परिवार एक-दूसरे को जानता है.'

हालांकि, उन्होंने भी इस बात से इनकार किया कि आकिब से जबरदस्ती 'जयश्री राम' के नारे लगवाए गए. उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जो लोग फेक न्यूज फैला रहे हैं, उनके खिलाफ एएफआईआर की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×