ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: चुनावी नतीजों के बाद वायरल हुए दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) का समापन हो चुका है, इसके साथ ही NDA सरकार का शपथग्रहण कार्यक्रम भी हो चुका है. लेकिन सोशल मीडिया पर चुनावों से जुड़ीं फेक न्यूज और भ्रामक खबरों का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. योगी आदित्यनाथ के एडिटेड वीडियो से लेकर चंद्रबाबू नायडू के पुराने वीडियो के साथ भ्रामक दावे वायरल किये गए हैं.

देखिए इस हफ्ते वायरल हुए ऐसे ही भ्रामक दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रबाबू नायडू का यह वीडियो आंध्र प्रदेश के शपथग्रहण समारोह का है ?

तेलुगु देशम पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे विधानसभा के अंदर चिल्लाते और वॉकआउट करते नजर आ रहे हैं.

यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह NDA गठबंधन के साथ आंध्र प्रदेश के सीएम के रूप में उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले की हालिया क्लिप है.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखें

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

यह वीडियो 2021 का है लेकिन इसे चंद्रबाबू नायडू के हालिया शपथ ग्रहण समारोह से गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है.

इसमें चंद्रबाबू नायडू को अपना आपा खोते हुए और YSRCP के सदस्यों द्वारा कथित रूप से अपमानित किए जाने के बाद विधानसभा से बाहर जाते हुए देखा जा सकता है.

पूरी पड़ताल यहां देखो

योगी ने कहा - 'देश के संस्थानों पर पहला हक मुसलमानों का' ?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि भारत के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम समुदाय के लोगों का है. शेयर करने वालों ने लिखा कि यूपी की जनता ने सीएम आदित्यनाथ के सुर बदल दिए.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

यह वीडियो अधूरा है, पूरे वीडियो में योगी आदित्यनाथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रहे थे.

पूरी पड़ताल यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवनीत राणा, टेनी, माधवी लता ठीक 19 हजार वोटों से हारे चुनाव ?

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एक हिंदी अखबार का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के नवनीत राणा, माधवी लता और अजय टेनी के साथ-साथ कांग्रेस के कन्हैया कुमार जैसे कई जाने-माने उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्रों में 2024 के लोकसभा चुनाव में ठीक 19731 वोटों से हार गए.

इस दावे को शेयर करने वालों ने कहा है कि मतदान के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में कुछ "सेटिंग" या हेरफेर की गई है.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देख सकते हैं.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

यह वायरल दावा झूठा है. नवनीत राणा के अलावा क्लिपिंग में जिन अन्य उम्मीदवारों का नाम है, वे सभी 30,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हारे हैं.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDIA ब्लॉक के नेताओं से मिलते नीतीश कुमार का यह वीडियो हालिया है ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इंडिया (INDIA) गठबंधन के कई नेताओं के साथ बैठक का एक वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. नई सरकार के गठन पर अटकलें लगाते हुए, सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ अपलोड किया है, जिसमें लिखा है, "यह क्या हो गया ? कांग्रेस कार्यालय में खेला अभी बाकी है. इंडिया की सरकार."

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X (पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)

यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि अप्रैल 2023 का है, जब नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के लिए खड़ी हैं यह महिलाएं ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बुर्का पहनी महिलाएं सड़क के किनारे शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए लाइन में खड़ी हैं. दावा किया जा रहा है कि यह महिलाएं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के तहत 8,500 रुपये की राशि का वादा किए जाने के बाद से उसका इंतजार कर रही हैं.

यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है और 2020 का है. पुरानी खबरों के मुताबिक लोगों को यह गलत सूचना मिलने के बाद कि उनके जनधन खातों में जमा किए गए 500 रुपये सरकार वापस ले लेगी, वे पैसे निकालने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लाइन में खड़े हो गए थे.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×