दावा
फेसबुक पर कई पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
इन पोस्ट के मुताबिक, 20 सितंबर से आचार संहिता लागू हो जाएगी और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है. पोस्ट में कहा गया है कि 15 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
एक पोस्ट में दावा किया गया है कि सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भी तारीखों का ऐलान हो गया है.
क्या है सच?
11 सितंबर और 7 अगस्त को हुए इन पोस्ट में गलत जानकारी दी जा रही है, क्योंकि 19 सितंबर तक, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं की है.
हमें जांच में क्या मिला?
द क्विंट ने चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट चेक की, जिस पर चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाती है. वेबसाइट पर अभी तक 2019 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
इसके अलावा, किसी भी न्यूज ऑर्गनाइजेशन ने इसे रिपोर्ट नहीं किया है. हालांकि, पोस्ट में दी गई तारीखें महाराष्ट्र और हरियाणा में 2014 विधानसभा चुनावों से मिलती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)