ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान? फेक हैं पोस्ट

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

फेसबुक पर कई पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

इन पोस्ट के मुताबिक, 20 सितंबर से आचार संहिता लागू हो जाएगी और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है. पोस्ट में कहा गया है कि 15 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक जाहीर. 20- सप्टेंबर 2019अचारसंहिता लागू. 27 -सप्टेंबर 2019फॉर्म भरणे. 15 -ऑक्टोंबर2019 मतदान. 19 -ऑक्टोंबर2019 मतमोजणी. #vidhansabha #election #dates #itsallaboutkalyan #kalyan

Posted by Its all about kalyan on Wednesday, September 11, 2019

*महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक जाहीर* *20- सप्टेंबर 2019अचारसंहिता लागू.* *27 -सप्टेंबर 2019फॉर्म भरणे.* *15 -ऑक्टोंबर2019 मतदान.* *19 -ऑक्टोंबर2019 मतमोजणी*

Posted by Keshav Taware on Monday, August 19, 2019

एक पोस्ट में दावा किया गया है कि सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भी तारीखों का ऐलान हो गया है.

Breaking News : Election Commison of India has announced the dates for 2019 Assembly Election in Maharahstra and Haryana...

Posted by ElectionChaska on Tuesday, August 6, 2019

क्या है सच?

11 सितंबर और 7 अगस्त को हुए इन पोस्ट में गलत जानकारी दी जा रही है, क्योंकि 19 सितंबर तक, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं की है.

0

हमें जांच में क्या मिला?

द क्विंट ने चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट चेक की, जिस पर चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाती है. वेबसाइट पर अभी तक 2019 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

इसके अलावा, किसी भी न्यूज ऑर्गनाइजेशन ने इसे रिपोर्ट नहीं किया है. हालांकि, पोस्ट में दी गई तारीखें महाराष्ट्र और हरियाणा में 2014 विधानसभा चुनावों से मिलती हैं.

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है
2014 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
(फोटो: चुनाव आयोग)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×