ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने कहा ‘मेरा हिंदुस्तान से लेना देना नहीं’? सच जानिए 

जानिए MLA मनजिंदर सिरसा की ओर से शेयर किए गए वीडियो का सच

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रविवार, 13 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मीडिया पर लोगों का प्रमख मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाया था. महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर सवाल उठाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

अब दिल्ली के विधायक मनजिंदर सिरसा ने राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें राहुल कह रहे हैं, ''मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे अमेरिका में पढ़ेंगे, मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेना देना नहीं है, मेरे पास तो हजारों-करोड़ रुपए हैं, मैं तो कभी भी चला जाऊंगा.'' ट्विटर पर मनजिंदर सिरसा के 1,05,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए सिरसा ने लिखा, 'बस इसलिए भारत की जनता को तुम पसंद नहीं हो @RahulGandhi'

ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं

क्या है वीडियो का सच?

राहुल गांधी के पूरे भाषण पर एक नजर डालने से पता चलता है कि उन्होंने पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया था.

लातूर के लोगों को संबोधित करते हुए, गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में आम आदमी पीड़ित है, जबकि कारोबारी, वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपी देश से बाहर चले जाते हैं और शांति से रहते हैं.

“नीरव मोदी और मेहुल चोकसी चैन की नींद सोते हैं. बिना कोई डर. उन्हें पता है कि कुछ नहीं होने वाला है.मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे अमेरिका में पढ़ेंगे, मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेना देना नहीं है, नरेंद्र मोदीजी का तो मैं मित्र हूं, मेरे पास तो हजारों-करोड़ रुपए हैं, मैं तो कभी भी चला जाऊंगा.’’और मैं नरेंद्र मोदी के साथ दोस्त हूं. यही भारत की वास्तविकता है.”  
- लातूर में राहुल गांधी

भाषण में राहुल गांधी ने अपने आरोप को दोहराया कि नोटबंदी के दौरान पैसे निकालने के लिए किसी "भ्रष्ट व्यक्ति" को एटीएम के बाहर कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ा.
उन्होंने अपने भाषण में कहा था, “मोदी भ्रष्टाचार को खत्म करने और नोटबंदी लागू करने का वादा करके आए थे, लेकिन क्या आपने किसी भ्रष्ट व्यक्ति को एटीएम या किसी बैंक के बाहर कतारों में खड़ा देखा? कतारें गरीब लोगों, मजदूरों, किसानों और आम आदमी से भरी थीं. यह पैसा उनसे लिया गया और नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे चोरों के कर्ज को माफ करने के लिए इस्तेमाल किया गया."

(क्या आप ऑनलाइन पोस्ट की गई किसी जानकारी के बारे में आश्वस्त नहीं हैं और इसे सत्यापित करना चाहते हैं? 9643651818 पर हमें व्हाट्सऐप पर विवरण भेजें, या इसे हमें webqoof@thequint.com पर ई-मेल करें और हम आपके लिए इसकी पड़ताल करेंगे.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×