ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस में मुस्लिम महिला पर हमला? कहीं और का है ये वीडियो

फ्रांस के पेरिस में शिक्षक की हत्या और नीस शहर में हुए हमले के बाद से फेक न्यूज शेयर करने में तेजी देखी गई है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर रिपब्लिकन ऑफ टाटार्सटन में एक सार्वजनिक जगह पर एक मुस्लिम महिला पर हमले का वीडियो फ्रांस का बताकर वायरल किया जा रहा है.

फ्रांस के पेरिस में शिक्षक की हत्या और नीस शहर में हुए हमले के बाद से फेक न्यूज शेयर करने में तेजी देखी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल वीडियो में भरी दोपहरी में एक बुर्का पहने महिला पर एक शख्स हमला करता देखा जा सकता है. इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है: "फ्रांस से रुझान आने शुरू"

फ्रांस के पेरिस में शिक्षक की हत्या और नीस शहर में हुए हमले के बाद से फेक न्यूज शेयर करने में तेजी देखी गई है.
फ्रांस के पेरिस में शिक्षक की हत्या और नीस शहर में हुए हमले के बाद से फेक न्यूज शेयर करने में तेजी देखी गई है.
फ्रांस के पेरिस में शिक्षक की हत्या और नीस शहर में हुए हमले के बाद से फेक न्यूज शेयर करने में तेजी देखी गई है.

हमें जांच में क्या मिला?

हमने वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बांटा और Yandex सर्च इंजन की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें वो वीडियो मिले, जो रूसी वेबसाइट्स द्वारा अपलोड किए गए थे.

रूसी न्यूज संगठन की जुलाई की इस रिपोर्ट के मुताबिक, Nizhnekamsk में पार्क में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक शख्स ने एक महिला पर उसके बच्चों के सामने हमला किया.

फ्रांस के पेरिस में शिक्षक की हत्या और नीस शहर में हुए हमले के बाद से फेक न्यूज शेयर करने में तेजी देखी गई है.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसने कबूल किया कि वो 'महिला से नफरत' करता था और इसलिए उसने उसपर हमला किया. इस घटना का पूरा वीडियो न्यूज संगठन ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था.

इसके अलावा, हमें जर्नलिस्ट CL Werleman का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें वो बता रहे हैं कि ये वीडियो Republic of Tatarstan के Nizhnekamsk शहर का है.

«Настоящий мужчина» ни с того, ни с сего подходил к женщинам, гуляющим в парке, и начинал пинать их, толкать и таскать...

Posted by Комсомольская правда on Wednesday, July 8, 2020

इससे साफ होता है कि ये घटना पेरिस की नहीं, बल्कि Republic of Tatarstan की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×