नेपाल (Nepal) में 15 जनवरी को हुए प्लेन क्रैश की बताकर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में एक क्रैश हुआ प्लेन जमीन में पड़ा दिख रहा है और उसके आसपास कई लोग खड़े दिख रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
यति एयरलाइंस का एक प्लेन नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उतरने से कुछ ही देर पहले एक नदी के पास क्रैश हो गया, जिसमें लगभग 68 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
सच क्या है?: फोटो तो नेपाल की ही है, लेकिन हालिया दुर्घटना की नहीं बल्कि अप्रैल 2019 में हुई एक दुर्घटना की है. तब 3 लोगों को लेकर जा रहा एक प्लेन लुकला एयरपोर्ट में एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें BBC पर पब्लिश एक आर्टिकल मिला.
14 अप्रैल 2019 को पब्लिश आर्टिकल में वायरल फोटो को क्रॉप करके इस्तेमाल किया गया था और फोटो के लिए न्यूज एजेंसी AFP को क्रेडिट दिया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में हुए इस प्लेन क्रैश में 3 लोगों की मौत हो गई थी. तब लूकला एयरपोर्ट में प्लेन रनवे से बाहर जाकर पास में खड़े एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था.
तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट यानी लूकला एयरपोर्ट को "दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों" में से एक माना जाता है.

2019 में पब्लिश आर्टिकल
(फोटो: BBC/Altered by The Quint)
हमें ये फोटो AFP की वेबसाइट पर भी मिली.
इसके कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो लूकला एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय हुए दो प्लेन में टकराव की बाद की है.

इस फोटो को AFP पर अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया था.
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/AFP)
वायरल और AFP की फोटो में तुलना करने पर कई समानताएं नीचे देखी जा सकती हैं.

बाएं वायरल फोटो, दाएं AFP की फोटो
(फोटो: Altered by The Quint)
निष्कर्ष: फोटो तो नेपाल की ही है, लेकिन नेपाल में हाल में हुए प्लेन क्रैश की नहीं बल्कि पुरानी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)