ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन: 200 पुलिस जवानों ने नहीं दिया इस्तीफा, फेक है दावा

जय जवान जय किसान का नारा लगाते दिल्ली पुलिस के जवानों का वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा  रहा है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘जय जवान, जय किसान’ का नारा लगाते पुलिस कर्मियों का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली पुलिस के 200 जवानों ने इस्तीफा दे दिया है.

दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने द क्विंट से बातचीत में इस दावे को फेक बताया. असल में वीडियो में दिख रहा पुलिस ऑफिसर जवानों को किसानों से नरमी से पेश आने और आंदोलन को शांतिपूर्वक हैंडल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ पंजाबी में शेयर किए जा रहे कैप्शन का हिंदी अनुवाद है - दिल्ली पुलिस का विद्रोह: किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए 200 से ज्यादा जवानों ने इस्तीफा दिया। जय जवान जय किसान

जय जवान जय किसान का नारा लगाते दिल्ली पुलिस के जवानों का वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा  रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
जय जवान जय किसान का नारा लगाते दिल्ली पुलिस के जवानों का वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा  रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो हिंदी में भी इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं

जय जवान जय किसान का नारा लगाते दिल्ली पुलिस के जवानों का वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा  रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जय जवान जय किसान का नारा लगाते दिल्ली पुलिस के जवानों का वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा  रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने से हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर यही वीडियो मिला. वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि वीडियो में दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर एसएस यादव दिख रहे हैं. 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान एसएस यादव किसानों से अपील कर रहे हैं कि वे तय रूट से ही जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में आगे पुलिस अधिकारी कहते हैं - इन्हें शांति से समझाइए वर्ना ये हमारी ऊपर चढ़ जाएंगे. इसके बाद सभी पुलिसकर्मी जय जवान जय किसान का नारा लगाते हैं. वीडियो के किसी भी हिस्से से पुलिस के इस्तीफे के दावे की पुष्टि नहीं होती.  वेबकूफ से बातचीत में दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने भी वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को फेक बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो ओडिशा के सीनियर आइपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने भी ट्वीट किया. अरुण ने ट्वीट में बताया कि वीडियो में दिख रहे पुलिस ऑफिसर उनके बैचमेट जॉइंट कमिश्नर सुरेंद्र सिंह यादव हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी प्रसार भारती ने भी वीडियो शेयर कर बताया कि दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर पुलिस कर्मियों से रिपब्लिक डे परेड पर शांत रहने की अपील कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने आईपीएस ऑफिसर सुरेंद्र सिंह यादव से भी संपर्क किया. उनका जवाब आते ही स्टोरी अपडेट की जाएगी. पड़ताल में सामने आया कि जय जवान जय किसान का नारा लगाते पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×