‘जय जवान, जय किसान’ का नारा लगाते पुलिस कर्मियों का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली पुलिस के 200 जवानों ने इस्तीफा दे दिया है.
दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने द क्विंट से बातचीत में इस दावे को फेक बताया. असल में वीडियो में दिख रहा पुलिस ऑफिसर जवानों को किसानों से नरमी से पेश आने और आंदोलन को शांतिपूर्वक हैंडल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
दावा
वीडियो के साथ पंजाबी में शेयर किए जा रहे कैप्शन का हिंदी अनुवाद है - दिल्ली पुलिस का विद्रोह: किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए 200 से ज्यादा जवानों ने इस्तीफा दिया। जय जवान जय किसान
वीडियो हिंदी में भी इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं
पड़ताल में हमने क्या पाया
दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने से हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर यही वीडियो मिला. वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि वीडियो में दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर एसएस यादव दिख रहे हैं. 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान एसएस यादव किसानों से अपील कर रहे हैं कि वे तय रूट से ही जाएं.
वीडियो में आगे पुलिस अधिकारी कहते हैं - इन्हें शांति से समझाइए वर्ना ये हमारी ऊपर चढ़ जाएंगे. इसके बाद सभी पुलिसकर्मी जय जवान जय किसान का नारा लगाते हैं. वीडियो के किसी भी हिस्से से पुलिस के इस्तीफे के दावे की पुष्टि नहीं होती. वेबकूफ से बातचीत में दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने भी वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को फेक बताया.
वीडियो ओडिशा के सीनियर आइपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने भी ट्वीट किया. अरुण ने ट्वीट में बताया कि वीडियो में दिख रहे पुलिस ऑफिसर उनके बैचमेट जॉइंट कमिश्नर सुरेंद्र सिंह यादव हैं.
न्यूज एजेंसी प्रसार भारती ने भी वीडियो शेयर कर बताया कि दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर पुलिस कर्मियों से रिपब्लिक डे परेड पर शांत रहने की अपील कर रहे हैं.
हमने आईपीएस ऑफिसर सुरेंद्र सिंह यादव से भी संपर्क किया. उनका जवाब आते ही स्टोरी अपडेट की जाएगी. पड़ताल में सामने आया कि जय जवान जय किसान का नारा लगाते पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)