ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka Elections से जोड़कर वायरल चाय पीते पीएम मोदी के वीडियो का पूरा सच

ये वीडियो मार्च 2022 का है. तब पीएम मोदी वाराणसी में एक चाय की दुकान में बैठकर चाय पी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो चाय की दुकान में लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दुकान का मालिक उसकी दुकान में पीएम मोदी के आने और बैठ के चाय पीने के बारे में बात करता नजर आ रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी कर्नाटक (Karnataka) के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने दौरे के दौरान चाय की दुकान पर गए.

ये वीडियो मार्च 2022 का है. तब पीएम मोदी वाराणसी में एक चाय की दुकान में बैठकर चाय पी थी.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल वीडियो मार्च 2022 का है. तब पीएम मोदी यूपी में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले वाराणसी में एक रोड शो कर रहे थे.

  • बता दें कि पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र वाराणसी है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: कीवर्ड सर्च करने पर हमें पीएम मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया ऐसा ही एक वीडियो मिला.

  • वीडियो 4 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था. वीडियो का टाइटल था, ''काशी के न भूलने वाले पल, पीएम मोदी एक टी स्टॉल में चाय का आनंद लेते हुए''.

  • वीडियो के एक कीफ्रेम की वायरल वीडियो से तुलना करने पर, हमने पाया कि दोनों वीडियो एक ही घटना के हैं.

ये वीडियो मार्च 2022 का है. तब पीएम मोदी वाराणसी में एक चाय की दुकान में बैठकर चाय पी थी.

दोनों वीडियो के बीच समानता देखी जा सकती है.

(फोटो: Altered by The Quint)

न्यूज रिपोर्ट्स: हमें Times of India की रिपोर्ट मिला, जिसमें बताया गया था पीएम मोदी ने 'पप्पू चायवाला' नाम की एक दुकान का दौरा किया था. ये दुकान वाराणसी के अस्सी क्षेत्र में है.

  • NDTV  पर भी इसी तरह की एक रिपोर्ट थी जिसमें बताया गया था कि पीएम मोदी 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले चाय की दुकान पर गए थे. दुकान के अलावा पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर भी गए थे.

दुकानदार का वीडियो: कीवर्ड सर्च करने पर हमें वो वीडियो भी मिला, जिसमें दुकानदार पीएम मोदी के उसके दुकान आने के बारे में बात करता हुआ दिख रहा है.

  • ये वीडियो 'Street Food Mania' नाम के एक अनऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.

  • तुलना करने पर समानताएं आप नीचे देख सकते हैं.

ये वीडियो मार्च 2022 का है. तब पीएम मोदी वाराणसी में एक चाय की दुकान में बैठकर चाय पी थी.

दोनों वीडियो में एक ही शख्स को देखा जा सकता है.

(फोटो: Altered by The Quint)

निष्कर्ष: साफ है कि पीएम मोदी को वाराणसी में चाय की दुकान पर दिखाता वीडियो पुराना है. इस कुछ यूजर्स आगामी कर्नाटक चुनाव से जोड़कर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×