ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK:क्या PM मोदी मीटिंग में देख रहे थे अनिरुद्धाचार्य का वीडियो? जानिए सच

असली वीडियो में पीएम मोदी बालासोर ट्रेन हादसे से जुड़ी उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति का जायजा लेते देखे जा सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ एक टेबल में बैठे कई लोगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सभी सामने लगी स्क्रीन पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का वीडियो देखते नजर आ रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो कैप्शन में लिखा है, ''मोदी जी को अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने यह क्या कह दिया । मोदी जी ने सुना''

  • वीडियो में अनिरुद्धाचार्य कहते दिख रहे हैं कि अगर वो पीएम होते तो देश में शिक्षा और चिकित्सा में सुधार करते और नदियों को जोड़कर पानी की समस्या खत्म कर देते.

असली वीडियो में पीएम मोदी बालासोर ट्रेन हादसे से जुड़ी उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति का जायजा लेते देखे जा सकते हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: वायरल वीडियो को एडिटिंग की मदद से तैयार किया गया है.

  • ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भयानक ट्रेन हादसे की समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. ये वीडियो उसी बैठक का है, जिसमें एडिटिंग की मदद से सामने लगी टीवी स्क्रीन पर अनिरुद्धाचार्य का वीडियो जोड़ा गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें PMO India के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर 3 जून को अपलोड किया गया ऐसा ही एक वीडियो मिला.

  • वीडियो का टाइटल था, ''पीएम मोदी ने बालासोर ट्रेन हादसे से जुड़ी स्थिति की समीक्षा के लिए की उच्च स्तरीय बैठक की समीक्षा''

  • इस वीडियो में पीएम स्क्रीन बालासोर ट्रेन हादसे की स्थिति का जायाजा लेते दिख रहे हैं.

  • वायरल वीडियो और PMO के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किए गए वीडियो में समानता नीचे देखी जा सकती है.

असली वीडियो में पीएम मोदी बालासोर ट्रेन हादसे से जुड़ी उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति का जायजा लेते देखे जा सकते हैं.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

न्यूज रिपोर्ट्स: हमें Aaj Tak, Dainik jagran और India.com जैसी कई न्यूज वेबसाइटों पर पीएम मोदी की इस मीटिंग से जुड़ी रिपोर्ट्स भी मिलीं.

अनिरुद्धाचार्य का वीडियो कब का है?: हमने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के यूट्यूब हैंडल पर चेक किया और हमें यही वीडियो मिला, जिसे 16 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी को लेकर कई दूसरे एडिटेड वीडियो भी हो चुके हैं वायरल: इसके पहले पीएम मोदी के ऐसे ही दो और भी एडिटेड वीडियो गलत दावे से शेयर किए जा चुके हैं, जिनकी पड़ताल क्विंट हिंदी की वेबकूफ टीम ने की है. ये फैक्ट चेक आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष: साफ है कि एडिटेड वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी अनिरुद्धाचार्य को सुनते नजर आ रहे हैं, जिसमें अनिरुद्धाचार्य ये कहते दिख रहे हैं कि वो पीएम होते तो कैसे सुधार लाते.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×