दावा
देशभर में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच, इंडिया टुडे के एक बुलेटिन का स्क्रीनग्रैब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि लॉकडाउन को 4 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है,
द क्विंट को उसकी WhatsApp हेल्पलाइन पर इससे जुड़े कई सवाल मिले.
सच या झूठ?
ये दावा गलत है. इंडिया टुडे के 24 मार्च को चलाए गए बुलेटिन की एक फोटो से छेड़छाड़ किया गया है. इसके अलावा, इस आर्टिकल को पब्लिश करते वक्त, केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर कोई ऐलान नहीं किए गए थे.
हमें जांच में क्या मिला?
हमने पीएम नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन लगाने से संबंधित इंडिया टुडे के अपलोड किए गए वीडियो देखे. हमने पाया कि वायरल फोटो, 24 मार्च को इंडिया टुडे के एक बुलेटिन से है, लेकिन इसके साथ छेड़छाड़ की गई है. बुलेटिन का टाइटल था, "पीएम मोदी कोरोनावायरस संबोधन; तीन हफ्तों के लिए राष्ट्र्व्यापी लॉकडाउन का ऐलान."
वायरल इमेज और इंडिया टुडे के बुलेटिन में जहां कई बातें नहीं मिलतीं, वहीं कुछ समानताएं भी हैं. जैसे, बुलेटिन में टॉप बैंड (राइट फोटो) में 'PM ADDRESSES NARTION' वायरल इमेज (लेफ्ट फोटो) जैसा ही है. दोनों तस्वीरों में लेआउट और कलर स्कीम भी एक जैसा है.
हालांकि, दोनों फोटो में टेक्स्ट का अलग-अलग तरह से लिखा है. वायरल फोटो में लिखा है कि लॉकडाउन को 4 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, वहीं बुलेटिन में आधी रात से लॉकडाउन की बात लिखी है.
जहां तक लोअर बैंड का सवाल है, तो बुलेटिन में लिखा है 'लॉकडाउन में भारत' और इसमें तारीख बढ़ाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है. और क्योंकि लोअर बैंड में टेक्स्ट बदलता रहता है, पूरे बुलेटिन में लॉकडाउन की तारीख को बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं लिखा है.
दोनों ही तस्वीरों में पीएम मोदी के कपड़े एक जैसे हैं. वायरल फोटो में जहां तक डेट के फॉर्मेट की बात है, तो ये चैनल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फॉर्मेट से अलग है.
हमने लॉकडाउन पर इंडिया टुडे के दूसरे बुलेटिन भी स्कैन किए, लेकिन किसी में भी लॉकडाउन बढ़ाने की बात नहीं थी. इसीलिए ये दावा गलत है.
केंद्र सरकार ने 30 मार्च को साफ किया था कि लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई प्लान नहीं है. सूचना और प्रासरण मंत्रालय के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्वीट में कहा था कि केंद्रीय सचिव राजीव गौबा ने सरकार के लॉकडाउन बढ़ाने की खबरों को खारिज कर दिया है.
(जबसे ये महामारी फैली है, इंटरनेट पर बहुत सी झूठी बातें तैर रही हैं. क्विंट लगातार ऐसी झूठ और भ्रामक बातों की सच उजागर कर रहा है. आप यहां हमारे फैक्ट चेक स्टोरीज पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)