गुजरात (Gujarat) में 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव खत्म हुए हैं. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी मां और पत्नी जसोदा बेन के साथ सोफे पर बैठे दिख रहे हैं.
क्या है दावा ?: फोटो शेयर कर दावे में गुजरात चुनाव का जिक्र करते हुए ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी से मिले.
कैप्शन में लिखा जा रहा है, ''भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई।कब के बिछड़े सनम आज गुजरात चुनाव में मिले.."जसोदा बेन संग नरेंद्र मोदी".
सच क्या है? : फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल फोटो 4 दिसंबर 2022 की है, जब पीएम मोदी अपनी मां से गांधीनगर में मिले थे. इसके अलावा, ओरिजिनल फोटो में पीएम और उनकी मां ही दिख रही हैं. उनकी पत्नी जसोदा बेन को अलग से जोड़ा गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें ये फोटो इस्तेमाल की गई थी.
हमें NDTV का 4 दिसंबर को किया गया एक ट्वीट मिला. जिसमें पीएम मोदी और उनकी मां की 4 फोटो इस्तेमाल की गई थीं. इनमें से एक फोटो वो भी थी, जो वायरल फोटो से हूबहू मिलती है.
ट्वीट के मुताबिक, पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी का आशीर्वाद लेने उनके गांधीनगर स्थित आवास पहुंचे थे.
ऊपर दोनों तस्वीरों में एक जैसे कई एलीमेंट्स हैं. जैसे तकिये में बनी चिड़िया, पीएम मोदी के बगल में रखा तौलिया और बैकग्राउंड में लगी फोटो.
इसके अलावा, हमें 4 दिसंबर को ANI के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला.
इस वीडियो में पीएम मोदी अपनी मां का आशीर्वाद लेते और उनसे बात करते नजर आ रहे हैं. लेकिन वीडियो में जसोदा बेन नहीं दिख रही हैं.
इसके अलावा, हमें वायरल फोटो में एक वॉटरमार्क भी दिखा, जिसमें ''Deep4IND" लिखा हुआ है.
इस वॉटरमार्क के साथ फेसुबक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का लोगो भी लगा हुआ है. यहां से क्लू लेकर हमने इससे जुड़े सोशल मीडिया हैंडल सर्च किए.
हमें ''Deep4IND'' नाम का एक इंस्टाग्राम पेज मिला, जिसमें 4 दिसंबर को यही फोटो अपलोड की गई थी.
इस अकाउंट के बायो में 'SATIRE & SARCASM' लिखा हुआ है.
निष्कर्ष: साफ है कि गांधीनगर में अपनी मां से मुलाकात करते पीएम मोदी की तस्वीर एडिटेड है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)