ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी चुनाव से जोड़कर प्रियंका गांधी की मंदिर वाली एडिटेड फोटो वायरल

प्रियंका गांधी की ओरिजिनल फोटो में न तो उनके हाथो में त्रिशूल है और न ही उनके हाथ दिख रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में प्रियंका लाल कपड़ों में त्रिशूल पकड़े हुए दिख रही हैं. वो सिर झुकाकर प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं.

फोटो शेयर कर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा जा रहा है. प्रियंका इस दौरान मंदिरों का दौरा कर रही हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि चुनाव नजदीक आने तक वो एक स्व-घोषित आध्यात्मिक नेता बन सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, वेबकूफ टीम की पड़ताल में ये फोटो एडिटेड निकली. ओरिजिनल फोटो में वो सिर झुकाकर बैठी दिख रही हैं, लेकिन उनके हाथ नहीं दिख रही हैं. फोटो मार्च 2019 में तब खींची गई थी, जब प्रियंका गांधी ने तीन दिवसीय 'गंगा यात्रा' कर यूपी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत की.

दावा

फोटो हिंदी और इंग्लिश में कई अलग-अलग दावों के साथ शेयर की जा रही है. कुछ दावों में यूजर्स ने चुनाव अभियान के दौरान प्रियंका गांधी के मंदिर जाने को लेकर उन पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी की ओरिजिनल फोटो में न तो उनके हाथो में त्रिशूल है और न ही उनके हाथ दिख रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(फोटो:स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सोशल मीडिया पर किए गए ऐसे ही दावों के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Jansatta की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें प्रियंका गांधी की फोटो का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक ये फोटो विंध्यवासिनी मंदिर की थी.

हमें यही फोटो Rediff.com पर छपे एक आर्टिकल में भी मिली.

प्रियंका गांधी की ओरिजिनल फोटो में न तो उनके हाथो में त्रिशूल है और न ही उनके हाथ दिख रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये फोटो विंध्यवासिनी मंदिर की है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Jansatta)

इस फोटो में देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी के माथे पर जो टीका लगा है वो उतना लंबा नहीं है, जितना लंबा दावे के साथ शेयर की जा रही फोटो में दिख रहा है. इसके अलावा, ओरिजिनल फोटो में उनके हाथ भी नहीं दिख रहे हैं.

प्रियंका गांधी की ओरिजिनल फोटो में न तो उनके हाथो में त्रिशूल है और न ही उनके हाथ दिख रहे हैं.

बाएं वायरल फोटो, दाएं जनसत्ता की स्क्रीनशॉट

(फोटो: ट्विटर/Jansatta/Altered by The Qunt)

एडिटेड फोटो में प्रियंका गांधी के हाथों में एक त्रिशूल भी नजर आ रहा है जो ओरिजिनल फोटो में नहीं है. इसके अलावा, ओरिजिनल फोटो में उनके सिर पर उतने फूल नहीं हैं, जितने कि एडिटेड फोटो में दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने जरूरी कीवर्ड की मदद से प्रियंका गांधी के विंध्यवासिनी मंदिर जाने की खबरें सर्च कीं. Hindustan Times और Deccan Herald पर 19 मार्च 2019 की रिपोर्ट मिलीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी ने नाव में बैठकर तीन दिवसीय चुनाव अभियान किया था.

उनके इस प्रचार अभियान में कई मंदिरो का दौरा और पूरे यूपी के वोटर्स से बातचीत करना शामिल था.

उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस ने तब प्रियंका गांधी की तस्वीरों के साथ एक फेसबुक पोस्ट भी किया था. इस पोस्ट के मुताबिक, ये तस्वीरें प्रियंका गांधी के मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी मंदिर दौरे की हैं. तस्वीरों में प्रियंका को लाल पोशाक में बैठे जमीन पर बैठे देखा जा सकता है.

मतलब साफ है , प्रियंका गांधी की एडिटेड फोटो गलत दावे से शेयर की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×