ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में वेंटीलेटर और PPE का खर्चा उठाएगा गोल्डन टेंपल?फेक है खबर

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने किया ये दावा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

AAP कर्नाटक कनवेनर पृथ्वी रेड्डी समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा कि श्री हरमिंदर साहिब, यानी कि अमृतसर का गोल्डन टेंपल पंजाब में वेंटीलेटर्स और पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट का खर्चा उठाएगा. कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में मंदिर की तरफ से इतनी बड़ी मदद की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने किया ये दावा

ऐसा ही दावा फेसबुक और ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने किया. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इसे लेकर ट्वीट किया था. हालांकि, अब उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने किया ये दावा
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने किया ये दावा
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने किया ये दावा

क्या है सच्चाई?

इस दावे की सच्चाई जानने के लिए, हमने शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) से संपर्क किया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावो को खारिज कर दिया है.

SGPC के एक अधिकारी ने द क्विंट को बताया, "गोल्डन टेंपल PPE किट दान नहीं कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करते हैं. हालांकि, ऐसे मुश्किल समय में लोगों की मदद के लिए मंदिर हर संभव मदद कर रहा है. हम जरूरतमंदों को खाना सर्व कर रहे हैं. हमारे अस्पताल इसे संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."

(जबसे ये महामारी फैली है, इंटरनेट पर बहुत सी झूठी बातें तैर रही हैं. क्विंट लगातार ऐसी झूठ और भ्रामक बातों की सच उजागर कर रहा है. आप यहां हमारे फैक्ट चेक स्टोरीज पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×