ADVERTISEMENTREMOVE AD

Recap: राहुल गांधी, कुतुब मीनार और भूपेश बघेल से जुड़े झूठे दावों का सच

इस हफ्ते झूठे कम्यूनल दावे भी शेयर हुए. जैसे जोधपुर में वकील की हत्या का वीडियो शेयर कर उसे सांप्रदायिक रंग दिया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'सत्याग्रह' का मतलब बताते राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अधूरे वीडियो से लेकर इस गलत दावे तक कि छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मेहमानों को सोने की माला पहनाई. राजस्थान (Rajasthan) में भरतपुर फोर्ट के लौह स्तंभ की फोटो को कुतुब मीनार की बताकर शेयर करने से लेकर, बच्चे की बेरहमी से पिटाई करते एक शख्स के वीडियो को झूठे कम्यूनल दावे से शेयर करने तक.

इस हफ्ते ऐसे तमाम झूठे दावों की पड़ताल और उनका सच आपको यहां एक जगह एक साथ मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो' कहते राहुल गांधी के वीडियो का सच?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए सत्याग्रह के बारे में बात करते दिख रहे हैं. वीडियो में राहुल कहते दिख रहे हैं, ''सत्याग्रह का मतलब सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो.''

इस हफ्ते झूठे कम्यूनल दावे भी शेयर हुए. जैसे जोधपुर में वकील की हत्या का वीडियो शेयर कर उसे सांप्रदायिक रंग दिया गया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया ये सच है कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी ने शुरुआत में ''सत्ता'' बोला, लेकिन तुरंत गलती सुधारते हुए ''सत्य'' बोलते नजर आते हैं.

वो कहते हैं, ''महात्मा गांधी सत्याग्रह की बात करते थे. सत्याग्रह का मतलब है, सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो, 'सॉरी' सत्य के रास्ते को कभी मत छोड़ो.''

इस वीडियो के 35वें मिनट के पास से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

साफ है कि राहुल गांधी की जुबान फिसलने का अधूरा वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

0

कुतुब मीनार नहीं, हिंदू राजाओं के नामों वाली ये फोटो भरतपुर किले की

दिल्ली के कुतुब मीनार के लौह स्तंभ की बताकर एक फोटो शेयर की गई, जिसमें दिख रहे स्तंभ पर हिंदू शासकों के नाम लिखे दिख रहे हैं. फोटो शेयर कर तंजिया लहजे में मुगल सल्तनत पर निशाना साधते हुए कहा गया कि कुतुब मीनार के लौह स्तंभ पर 'मुगल शासकों के पूर्वजों' के नाम लिखे हैं.

इस हफ्ते झूठे कम्यूनल दावे भी शेयर हुए. जैसे जोधपुर में वकील की हत्या का वीडियो शेयर कर उसे सांप्रदायिक रंग दिया गया

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल फोटो कुतुब मीनार के लौह स्तंभ की नहीं, बल्कि राजस्थान के भरतपुर में स्थित लोहागढ़ किले के अंदर बने लौह स्तंभ की है.

इस लौह स्तंभ में जो भी नाम लिखे दिख रहे हैं, वो सभी भरतपुर के शासकों के नाम हैं.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चे की बेरहमी से पिटाई करते शख्स का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

बच्चे को बेरहमी से पीटते शख्स का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया गया कि एक मुस्लिम शख्स अपने हिंदू पड़ोसी के बच्चे को पीट रहा है और उससे ''अल्लाह पाक'' कहलवा रहा है.

इस हफ्ते झूठे कम्यूनल दावे भी शेयर हुए. जैसे जोधपुर में वकील की हत्या का वीडियो शेयर कर उसे सांप्रदायिक रंग दिया गया

कई यूजर्स ने ये दावा शेयर किया है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो साल 2020 का है और पाकिस्तान के कराची का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्माइल नाम के एक शख्स ने अपने बच्चे को इसलिए पीटा था, क्योंकि उसने अपने पिता की नींद खराब कर दी थी.

तब वीडियो सामने आने के बाद शख्स को कराची पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था.

साफ है कि पाकिस्तान का पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया गया कि एक मुस्लिम शख्स ने अपने हिंदू पड़ोसी के बच्चे को पीटा.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM भूपेश बघेल ने सोने की माला पहना नहीं किया मेहमानों का स्वागत

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वो कांग्रेस नेताओं को माला पहनाकर स्वागत करते देखे जा सकते हैं. दावा किया गया कि रायपुर में पार्टी के 85वें अधिवेशन के दौरान सीएम ने सोने की चेन पहनाकर मेहमानों का स्वागत किया.

इस हफ्ते झूठे कम्यूनल दावे भी शेयर हुए. जैसे जोधपुर में वकील की हत्या का वीडियो शेयर कर उसे सांप्रदायिक रंग दिया गया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि सीएम बघेल ने मेहमानों का स्वागत घास और खिरसाली नाम के पेड़ से बनी माला पहनाकर किया, न कि सोने की चेन पहनाकर.सीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो डालकर माले पर स्पष्टीकरण भी दिया है.

साफ है कि सीएम बघेल ने मेहमानों को जो माला पहनाई वो खास तरह की घास से तैयार की गई थी, न कि सोने से.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोधपुर में वकील की हत्या का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें एक शख्स पर रोड पर हमला करते लोग दिख रहे हैं. दावा किया गया कि राजस्थान (Rajasthan) के दूदू में मुस्लिमों ने एक हिंदू पुजारी परिवार पर शिवरात्रि के मौके पर हमला किया.

इस हफ्ते झूठे कम्यूनल दावे भी शेयर हुए. जैसे जोधपुर में वकील की हत्या का वीडियो शेयर कर उसे सांप्रदायिक रंग दिया गया

दावा किया गया कि ये हमला शिवरात्रि के मौके पर किया गया.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि मामले में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है. वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है. जहां पारिवारिक जमीनी विवाद पर अनिल चौहान और मुकेश चौहान नाम के दो लोगों ने जुगराज चौहान नाम के एक वकील की हत्या कर दी थी.

जोधपुर ईस्ट डीसीपी अमृता दुहान ने क्विंट को बताया कि मामले में शामिल दोनों पक्ष हिंदू एक ही समुदाय से हैं.

साफ है कि जोधपुर में एक वकील की हत्या का वीडियो इस झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि उस पर मुस्लिमों ने हमला किया.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें