ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंप से पैसा निकालने की बात करते राहुल गांधी का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी ये बात कर रहे हैं कि कैसे किसानों और मजदूरों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिलता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पंप से पैसा निकलने की बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए शेयर किया जा रहा है.

वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी ये बात कर रहे हैं कि कैसे किसानों और मजदूरों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिलता.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है? : ये वीडियो ओरिजिनल वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा भर है. जिसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी पैसा गबन करने के तरीके की तुलना पंप के काम करने के तरीके से करते नजर आ रहे हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमने कीवर्ड सर्च की मदद ली, तो हमें

  • Aaj Tak के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसका टाइटल था, ''Rahul Gandhi | Bharat Jodo Yatra | पैसों की कोई कमी नहीं हैं..हंसो मत''.

  • इस वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा में महाराष्ट्र के नंदन में बोल रहे थे.

  • यहां से क्लू लेकर, हमने कांग्रेस के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो चेक किया.

    जहां हमें नांदेड़ में जनसभा करते राहुल गांधी का 29 मिनट लंबा वीडियो मिला.

राहुल गांधी जनसभा में इस बारे में बोलते नजर आ रहे हैं कि दिन-रात मेहनत करने वाले किसानों और मजदूरों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिलता है.

  • वो एक युवा लड़के से मुलाकात का किस्सा भी लोगों को सुनाते नजर आ रहे हैं जो उनसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिला था. और उनसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की इच्छा के बारे में बताया था. हालांकि, जब राहुल गांधी ने लड़के से पूछा कि क्या कभी कंप्यूटर इस्तेमाल किया है, तो लड़के का जवाब न था. साथ ही, लड़के ने ये भी बतााय कि उसके स्कूल में भी कंप्यूटर नहीं है.

  • राहुल गांधी ने कहा, ''स्कूल में कंप्यूटर क्यों नहीं हैं? क्योंकि देश का सारा पैसा दो या तीन उद्योगपतियों के पास जा रहा है.''

  • वो किसानों को लेकर भी यही वजह बताते हुए दिख रहे हैं कि किसानों को उनकी फसल के लिए MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और कृषि लोन में माफी नहीं मिलती. साथ ही, वो कहते हैं कि इन्हीं वजहों से मजदूरों को मनरेगा के तहत नौकरी और मजदूरी नहीं मिल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वीडियो के 12:06 टाइममार्क पर राहुल गांधी को वही बोलते हुए सुना जा सकता है, जो वो वायरल क्लिप में बोलते दिख रहे हैं.

''भाइयों और बहनों पैसे की कोई कमी नहीं है इस देश में. यहां पर हमारे किसान भाई बैठे हैं. आपने वो पंप देखा है न जो ट्यूबवेल वाला पंप होता है. उसको ऑन करते हो तो पानी निकलता है न, वैसा ही पंप लगा रखा है. हंसो मत आपकी जेबों में से पैसा निकाल रहा है वो पंप. उधर बटन दबता है. दिल्ली में, मुंबई में बटन दबता है पंप चालू होता है. किसानों और मजदूरों की जेब में से पैसा निकलता है.''
महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो आगे इस बारे में भी बात करते हैं कि कैसे छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों पर नोटबंदी और जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) का प्रतिकूल असर पड़ा है.

निष्कर्ष: साफ है कि राहुल गांधी जिस वीडियो में किसान और मजदूरों को उनकी कड़ी मेहनत के बदले पर्याप्त पैसा न मिलने के बारे में बात कर रहे थे, उसका ही एक छोटा सा हिस्सा भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×