ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलत दावे से शेयर हो रही इस तस्वीर में रिंकू शर्मा की मां नहीं हैं

वेबकूफ की पड़ताल में फोटो 4 महीने पहले मुंगेर में हुई मुठभेड़ की निकली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर रोती हुई महिला की एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो को रिंकू शर्मा केस से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल फोटो हत्या के बाद रोती हुई रिंकू शर्मा की मां की है.दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, इस मामले में शर्मा के परिवार का आरोप है कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने के अभियान में सक्रिय रहने के चलते रिंकू की हत्या की गई.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि रिंकू शर्मा की मां के कई भावुक विजुअल सामने जरूर आए थे, लेकिन वायरल हो रही फोटो 4 महीने पुरानी है और इसका रिंकू शर्मा मर्डर केस से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा मैसेज है- Tears of a Mother... The Debt on the Soul of Nation. #RinkuSharma

#JusticeForRinkuSharma #Justice4RamBhaktRinku #JusticeForRinku

हिंदी अनुवाद

एक माँ के आंसू ...

राष्ट्र की आत्मा पर कर्ज। # रिंकूशर्मा

वेबकूफ की पड़ताल में फोटो 4 महीने पहले मुंगेर में हुई मुठभेड़ की निकली
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
वेबकूफ की पड़ताल में फोटो 4 महीने पहले मुंगेर में हुई मुठभेड़ की निकली
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
0
वेबकूफ की पड़ताल में फोटो 4 महीने पहले मुंगेर में हुई मुठभेड़ की निकली
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेबकूफ की पड़ताल में फोटो 4 महीने पहले मुंगेर में हुई मुठभेड़ की निकली
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें अक्टूबर 2020 के सोशल मीडिया पोस्ट्स में यही फोटो मिली. इन पोस्ट्स में फोटो को मुंगेर की घटना का बताया गया है. मतलब साफ है कि फरवरी 2021 की घटना का इस फोटो से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द क्विंट की 27 अक्टूबर, 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के मुंगेर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प में अनुराग पोद्दार नाम के युवक की मौत और करीब 25 लोग घायल हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंगेर में अनुराग पोद्दार की मौत से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में हमने वायरल फोटो को सर्च करना शुरू किया.  दैनिक जागरण की अक्टूबर 2020 की मुंगेर हत्या से जुड़ी एक रिपोर्ट में हमें वायरल फोटो से मिलती-जुलती फोटो मिली.

वेबकूफ की पड़ताल में फोटो 4 महीने पहले मुंगेर में हुई मुठभेड़ की निकली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से इंडिया टुडे की वेबसाइट पर मुंगेर मामले से जुड़ी एक फैक्ट चेक रिपोर्ट में भी हमें वही फोटो मिली. जिसे रिंकू शर्मा केस का बताकर शेयर किया जा रहा है. फोटो के कैप्शन में लिखा है कि ये मृतक अनुराग पोद्दार की मां हैं. दोनों फोटोज को मिलाने पर स्पष्ट हो रहा है कि ये एक ही फोटो है, सिर्फ कलर इफेक्ट्स का अंतर है.

वेबकूफ की पड़ताल में फोटो 4 महीने पहले मुंगेर में हुई मुठभेड़ की निकली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया टुडे ग्रुप के यूट्यूब चैनल पर मुंगेर मुठभेड़ में मारे गए अनुराग की मां का इंटरव्यू है. इंटरव्यू के विजुअल्स को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि एक ही महिला है.

वेबकूफ की पड़ताल में फोटो 4 महीने पहले मुंगेर में हुई मुठभेड़ की निकली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिंकू शर्मा की मां के कई भावुक विजुअल सामने आए हैं. लेकिन वायरल फोटो 4 महीने पुरानी है, इसका रिंकू शर्मा केस से कोई संबंध नहीं है. साफ है कि सोशल मीडिया पर फोटो गलत दावे से शेयर की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×