दावा
इन दिनों मौसम को लेकर एक चेतावनी वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी शेयर किया जा रहा है.
इस मैसेज में लिखा है,
'एक गंभीर मौसम प्रणाली आज किसी भी समय उत्तर भारत में प्रवेश करने वाली है. तेज बारिश और ओले के साथ पिछले 7 सालों में सबसे तेज हवाओं की संभावना है. उत्तरी पंजाब और Kpk में 48 घंटे तक भारी बारिश हो सकती है. कृपया सभी सावधानी बरतें क्योंकि 100 किमी रफ्तार वाली हवाओं से गंभीर नुकसान होने की संभावना है. बाहर जाने से बचें और कारों को कवर में रखें.'
इस मैसेज के मुताबिक, उत्तरी भारत में बारिश के साथ-साथ पिछले 7 सालों में सबसे तेज हवाएं चलेंगी. इसमें 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा का झोंके की चेतावनी भी दी गई है.
'उत्तरी भारत' की जगह 'पाकिस्तान' लिख यही सेम मैसेज भी शेयर हो रहा है.
फैक्ट
ये वायरल मैसेज फर्जी है और गलत जानकारी का प्रचार करता है. भारतीय मौसम विभाग, दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर बीपी यादव ने क्विंट को बताया कि विभाग ने ऐसी कोई चेतवानी जारी नहीं की है और किसी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग तेज हवाओं की संभावना नहीं है.
IMD ने ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की है. हां, पूरे उत्तर भारतीय राज्यों में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा, तूफान और धूल भरी आंधी की संभावना बन रही है, लेकिन पिछले सात सालों में रिकॉर्ड ब्रेकिंग जैसा कुछ नहीं है. हमारी चेतावनी आज के लिए है, कल ये खत्म हो जाएगी.बीपी यादव, डिप्टी डायरेक्टर, दिल्ली, मौसम विभाग
यादव के मुताबिक, उत्तर भारत में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं, गुरुवार, 18 अप्रैल तक थोड़ी शांत हो जाएंगी. मौसम विभाग की वेबसाइट पर भी इस तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. जारी की गई चेतावनी में केवल हवाओं के 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के बारे में लिखा हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)