ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: द कश्मीर फाइल्स, तुर्की-सीरिया भूकंप, पाकिस्तान संकट से जुड़े भ्रामक दावे

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey Syria Earthquake) से जोड़कर पुराने वीडियो शेयर करने का सिलसिला इस हफ्ते भी जारी रहा. विवेक अग्निहोत्री ने ये भ्रामक दावा किया कि उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' मिला है. पाकिस्तान में चल रहे आर्थिक संकट को लेकर भी भ्रामक दावे हुए. एक नजर में जानिए इन सभी का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द कश्मीर फाइल्स' ने जीता दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड?

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री और कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिला है.

ये दावा भ्रामक है, क्योंकि फिल्म ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड नहीं जीता है. बल्कि, फिल्म को दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2023 में ''बेस्ट फिल्म'' चुना गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

पाकिस्तान छोड़ने की कोशिश करते लोगों की है ये फोटो ? 

सोशल मीडिया पर हाथ में पासपोर्ट लिए लोगों की भीड़ की एक फोटो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहे लोग पाकिस्तान में चल रहे आर्थिक संकट के बीच देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ये फोटो 21 अक्टूबर 2020 की है. इसमें दिख रहे लोग अफगानिस्तान के जलालाबाद में इकट्ठा हुए थे. ये सभी लोग पाकिस्तान जाने के लिए वीजा हासिल करने के लिए इकट्ठा हुए थे.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BBC में IT सर्वे के बाद हुआ लंदन का ये प्रदर्शन ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है. जिसमें एक पुल पर कुछ लोगों की भीड़ दिख रही है. साथ ही एक बैनर दिख रहा है, जिसमें 'Resign Modi’ लिखा हुआ है. वीडियो में लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी  के विरोध में नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है.

ये वीडियो मोदी के विरोध में किए 15 अगस्त 2021 में हुए एक प्रदर्शन का है. ये प्रदर्शन लंदन में साउथ एशिया सॉलिडैरिटी ग्रुप (SASG) नाम के एक संगठन ने किया था. ये संगठन साम्राज्यवाद और नस्लवाद के खिलाफ काम करता है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Turkey - Syria भूकंप से जुड़ी है जमीन पर पड़ती दरार की ये फोटो ? 

जमीन पर लंबी दरार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को सोशल मीडिया पर तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के दौरान जमीन पर आई 300 किलोमीटर लंबी दरार का बताकर शेयर किया जा रहा है.

सच क्या है ? : वीडियो का एक पुराना वर्जन हमें मिला, जो कि इंटरनेट पर 4 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था. यह वीडियो भूकंप से पहले का है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब सरकार ने जारी किया कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर नजर रखने का आदेश ? 

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में लिखा हुआ है कि सरकारी कर्मचारियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जाएगी, ताकि सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करने वाले पोस्ट पर निगरानी रखी जा सके.

नहीं, ये दस्तावेज जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी किए गए निर्देशों से संबंधित है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×