सोशल मीडिया पर बीते हफ्ते भी कई तरह के भ्रामक और झूठे दावे वायरल हुए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदुओ को लेकर भ्रामक बयान का दावा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. राजस्थान के जोधपुर में जलभराव की तस्वीरों को गुजरात का बताकर सोशल मीडिया शेयर किया गया. एक नजर में जानिए इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच.
राहुल गांधी ने हिंदू समुदाय के लोगों को दी चेतावनी ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो बीजेपी के सत्ता से बाहर होने के बाद "कार्रवाई करने" और जांच कराने की बात कह रहे हैं.
वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमे राहुल गांधी हिंदू समुदाय के लोगों के बारे मे बात करते हुए कह रहे हैं कि वो अपनी हरकतों को लेकर सावधान रहें, क्योंकि बीजेपी के सत्ता से बाहर होने के बाद उनके खिलाफ जांच की जाएगी.
ये दावा गलत है. इस वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी जांच एजेंसी ED और CBI पर बीजेपी और RSS के नियंत्रण के बारे में बात कर रहे हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
गुजरात में हुई बारिश के बाद जलभराव का है यह वीडियो ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर इतनी तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है कि उसमें मोटरसाइकिल और जानवर भी बहते दिख रहे हैं.
वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात का है, जहां हाल ही तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
यह वीडियो गुजरात का नहीं है बल्कि जोधपुर का है. वीडियो जून 2024 का है जब जोधपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
बांग्लादेश में पत्रकार के साथ हुई मारपीट का यह वीडियो ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्रकार को रिपोर्टिंग के दौरान कुछ लोग परेशान करते और उससे हाथापाई करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में पत्रकारों के साथ ऐसा सुलूक किया जा रहा है. इसे शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद बदले हालातों से जोड़ा जा रहा है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. वीडियो बांग्लादेशी पत्रकार का है. लेकिन बांग्लादेश का नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं साल बल्कि 2020 का है और न्यूयोर्क का है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
दो बैंक में अकाउंट होने पर पेनल्टी लगाएगा RBI ?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक नए रेगुलेशन के बारे में कुछ वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक खबर शेयर हो रही है.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के हवाले से जारी एक बयान शेयर किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि दो अलग-अलग बैंकों में अकाउंट रखने पर लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
ये दावा झूठा है. ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे ये साबित हो कि शशिकांत दास ने इस तरह का बयान दिया है, और न ही आरबीआई द्वारा इस तरह के रेगुलेशन के बारे में कोई जानकारी दी गई है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
IC814 सीरीज में कंधार हाईजैकर्स का गलत धर्म दिखाए जाने के आरोपों का सच
IC 814 : द कंधार हाईजैक की रिलीज के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि इस सीरीज में विमान को हाईजैक करने वाले आतंकियों का गलत धर्म दिखाया गया है. यूजर्स ने दावा किया कि सीरीज में हाइजैकर्स को 'भोला' और 'शंकर' के रूप में पेश किया गया है.
वायरल दावे में पूरा संदर्भ नहीं बताया गया है. ये भ्रामक है.
विमान के पांच हाइजैकर्स की पहचान इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी अहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और शाकिर के रूप में की गई थी. हालांकि, इन हाइजैकर्स ने एक दूसरे को रखे गए अलग नामों से संबोधित किया जो थे- चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर. जाहिर है ये नाम हाईजेकर्स के असली नाम नहीं थे, ये उन्होंने सिर्फ अपनी पहचान छिपाने के लिए रखे थे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)