ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश, राहुल गांधी और स्क्रिप्टेड वीडियो से जुड़े भ्रामक दावों का सच

इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते कई तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो असली और सच बताकर शेयर किए गए. बांग्लादेश (Bangladesh) में जारी अस्थिर राजनैतिक हालातों के बीच अभी भी अलग-अलग तरह के वीडियो भ्रामक दावों के साथ इंटरनेट पर वायरल हुए हैं.कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर भी झूठे दावे सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. एक नजर में जानिए इन सभी दावों का पूरा सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़की के स्कर्ट फटने पर किसान की मदद करने का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बस स्टॉप पर एक लड़का-लड़की आते हैं और सीट पर बैठते हैं. वीडियो में दिखाया गया है जब लड़की सीट से उठती है तो उसके स्कर्ट का कुछ हिस्सा फट जाता है, दावा है कि उसके साथ आया बॉयफ्रेंड उसकी इस हालत पर सिर्फ हंसता है जबकि वहां खड़ा एक किसान उस लड़की की मदद करता है.

इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स- screenshot/फेसबुक)

यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो असली नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड है. वायरल वीडियो को कांट-छांट कर अपलोड किया गया है जिस वजह से असली वीडियो के अंत में लगा हुआ डिस्क्लेमर इस वीडियो में नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

कोलकाता रेप-मर्डर केस राहुल को लगा 'गैर जरूरी'? वीडियो का सच ये रहा

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो एक रिपोर्टर से बात करते देखे जा सकते हैं. 13 सेकेंड की इस क्लिप को शेयर करने वालों ने दावा किया कि राहुल गांधी ने रिपोर्टर से उनका ध्यान नहीं भटकाने के लिए कहा, क्योंकि वो वहां "एक जरूरी काम" के लिए मौजूद थे.

इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें.

इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक, इस पोस्ट पर को 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. (इस तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा  सकता है.)

(सोर्स- X/screenshot)

ये दावा भ्रामक है. वीडियो के लंबे वर्जन में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी कोलकाता केस 'गैर-जरूरी' नहीं बोल रहे हैं. वीडियो में ऐसा कोई बयान नहीं है, जिसमें उन्होंने अपने दौरे को "ज्यादा जरूरी" कहा हो, जैसा कि दावा किया गया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिरंगा लगाने को मना करता शख्स न मुस्लिम है, न ही ये असली घटना है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार कुछ लोगों से उसकी दुकान पर तिरंगा ना लगाने का आग्रह कर रहा है. वीडियो में दोनों के बीच इस बात पर बहस भी होती दिख रही है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दुकानदार मुस्लिम है, जिसे तिरंगा लगाने में भी दिक्कत हो रही है.

इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें.

इस दावे को बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने भी पोस्ट किया है. पोस्ट का अर्काइव यहां देखें.

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

यह स्क्रिप्टेड वीडियो है, किसी असली घटना का नहीं है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम ऋतिक कटारिया है जो इस तरह की ही स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है. ये शख्स मुस्लिम समुदाय से नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूस्खलन के बाद वायनाड गए थे राहुल, सोशल मीडिया के दावे सच नहीं

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक अस्पताल में मरीजों से हाल चला पूछते हुए देखा जा सकता है. इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी केरल के वायनाड में लोगों से उनका हाल पूछ रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां से चुने जाने के बाद भी लोगों का हाल जानने नहीं पहुंचे.

इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/फेसबुक)

यह दावा सही नहीं है कि वायनाड से चुनाव जीते राहुल गांधी अभी तक वायनाड नहीं पहुंचे हैं. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ पीएम मोदी से पहले वायनाड पहुंचे थे और वहां के लोगों से मुलाकात की थी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश में सामान लूटते लोगों की पिटाई का वीडियो हिंदुओ का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेना की वर्दी पहने हुए कुछ लोग आम लोगों को मारते-पीटते हुए देखें जा सकते हैं. वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है बांग्लादेशी लोगों के साथ वहां की आर्मी भी हिंदुओं को घरों से निकाल कर मार रही है और बांग्लादेश से भगा रही है.

इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/X)

यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो बांग्लादेश का ही है यह बात सही है लेकिन इसमें कोई भी सांप्रदायिक एंगल शामिल नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.).

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×