ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश, उद्धव ठाकरे, लिटन दास से जुड़े भ्रामक दावों का सच

RECAP: इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश में बीते दिनों हुए प्रदर्शनों के बीच तमाम तरह की फेक-न्यूज और भ्रामक दावें सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इस हफ्ते शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी की एडिटेड फोटो भी वायरल हुए. इसके सिवा बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास के बारे में भ्रामक और गलत खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. एक नजर में जानिए इन सभी दावों का पूरा सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ANI ने लापता बेटे की तलाश कर रहे बांग्लादेशी मुस्लिम व्यक्ति को हिंदू बताया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर बैठा है और सुरक्षाकर्मी उसे घसीट रहे हैं. उसके हाथ में एक अन्य व्यक्ति का फोटो फ्रेम है. शेयर करने वालों ने लिखा कि इसमें एक बांग्लादेशी हिंदू व्यक्ति अपने लापता बेटे का पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

यह दावा समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) ने भी किया था.

RECAP: इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखें

(सोर्स: ANI/X/स्क्रीनशॉट)

ANI ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के हिंदू समुदाय से होने की गलत पहचान की है. असल में, उस व्यक्ति का नाम बाबुल हवलदार है, जो मुस्लिम समुदाय से है. वह अपने बेटे की फोटो के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहा था जिसका नाम मोहम्मद सनी हवलदार है. उनका बेटा 2013 से लापता है.

पूरी खबर यहां पढ़ें

राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े उद्धव ठाकरे की ये फोटो असली नहीं

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक फोटो इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही है, जिसमें वो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हैं. X प्लेटफॉर्म पर लोकसभा सांसद कंगना रनौत के नाम वाले एक फैन अकाउंट ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "यह कुर्सी का लालच भी, क्या-क्या नहीं करवाता इंसान से??

RECAP: इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स : स्क्रीनशॉट/X)

यह फोटो असली नहीं है. इस फोटो को इस तरह से एडिट किया गया है, जिससे लगे कि ठाकरे, राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हैं. असली तस्वीर में दोनों को फोटो खिंचवाने के लिए अगल-बगल खड़े देखा जा सकता है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास की नहीं है यह वायरल फोटो

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स टीवी पर बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर का घर फूंकने की खबर देता दिख रहा है. फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे शख्स बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास हैं. दावा यह भी है कि यह भारतीय न्यूज में अपने ही घर में खड़े होकर अपना ही घर फूंक दिए जाने की खबर देख रहे हैं.

RECAP: इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

यह दावा सही नहीं है. तस्वीर में दिख रहे शख्स बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास नहीं है. यह फोटो भी असल नहीं है, इसे एडिट किया गया है.क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग नहीं लगाई गई है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP : गाजियाबाद में बांग्लादेशी बताकर उजाड़े भारतीय मुसलमानों के घर

एक अफवाह का असर कितना बड़ा हो सकता है? इससे किसी का घर भी उजड़ सकता है. 9 अगस्त को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो सामने आया, जिसमें हिंदू रक्षा दल संगठन के कुछ लोग झुग्गियों को उजाड़ते दिख रहे हैं. वीडियो में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत कई लोग लाठी डंडों से झुग्गी में रहने वाले लोगों पर हमला करते और अपशब्द कहते भी देखे जा सकते हैं.

संगठन ने इस आरोप के साथ लोगों के घर उजाड़े, कि ये लोग बांग्लादेशी हैं. पर पुलिस की जांच में संगठन के आरोप बेबुनियाद निकले हैं.

दावों का सच जानने के लिए जब क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ पहुंची थी. हमारी पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×