ADVERTISEMENTREMOVE AD

Wrestlers Protest, पीएम मोदी और हॉलीवुड एक्टर के धर्म परिवर्तन के भ्रामक दावे

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते भी पहलवानों के प्रदर्शन (Wrestlers Protest) से जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला जारी रहा. इसी बीच AI की मदद से भी फेक दावे फैलाए गए. एक नजर में जानिए इन सभी का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिरासत में विनेश और संगीता फोगाट को मुस्काराते दिखाती फोटो

28 मई को नई संसद भवन तक मार्च करते हुए पुलिस हिरासत में लिए गए पहलवानों की फोटो वायरल है. फोटो में पहलवान विनेश फोगाट, संगीता फोगाट मुस्कुराती दिख रही हैं. फोटो को इस नैरेटिव से शेयर किया जा रहा है कि पहलवान प्रदर्शन को लेकर असल में गंभीर नहीं हैं. .

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

फोटो : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

वायरल फोटो असली नहीं है. पुलिस हिरासत में लिए गए पहलवानों की तस्वीरों को एक AI एप से एडिट कर उसमें 'मुस्कान' जोड़ी गई है. असली तस्वीर में पहलवान मुस्कुराते नहीं दिख रहे.

AI एप्लीकेशन Face App के जरिए इस फोटो को एडिट किया गया है. हमने भी जब इस एप पर 'स्माइल' फिल्टर का इस्तेमाल कर फोटो में लगाया तो ठीक वैसी ही फोटो बन गई जैसी वायरल हो रही है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

पीएम मोदी के राजस्थान दौरे की है ये तस्वीर ? 

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सड़क पर 'Go Back Modi' यानी 'मोदी वापस जाओ' लिखा दिख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी अपने राजस्थान दौरे पर हैं. इसी साल वहां विधानसभा चुनाव भी हैं. इसी बीच ये फोटो वायरल हो रही है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वायरल फोटो न तो अभी की है और न ही इसका राजस्थान से कोई संबंध है. ये फोटो जनवरी 2020 की है और कोलकाता की है. तब देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे थे.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेडिसिन जिहाद का बताकर वायरल दवाओं के वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग पैकेट से निकलते कैप्सूल का एक वीडियो वायरल है, जिसमें कैप्सूल के अंदर से कीलें निकलती दिख रही हैं.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का अर्काइव यहां देखे 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

वीडियो में दिख रही दवाओं का नाम Esoral 20 mg और Enterofuryl 200 mg है. वीडियो में दिख रही दवाओं का नाम Esoral 20 mg और Enterofuryl 200 mg है. Esoral 20 mg पाकिस्तान और बांग्लादेश में बनाई और बेची जाती है. वहीं Enterofuryl 200 mg दक्षिणपूर्वी यूरोपियाई देश बोसनिया और हर्जेगोविना के पूरे क्षेत्र में बेची जाती है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन 'रॉक' जॉनसन ने किया धर्म परिवर्तन ? 

हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर ड्वेन जॉनसन 'रॉक' की तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ड्वेन जॉनसन ने सनातन धर्म अपना लिया है.
ये तस्वीरें असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बनाई गई हैं.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ये तस्वीरें असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बनाई गई हैं. इन्हें बनाने के लिए AI टूल Midjourney का इस्तेमाल किया गया है. इन तस्वीरों को बनाने वाले क्रिएटर ने भी इसकी पुष्टि की.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×