ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन-पुतिन के बीच होगी 5 घंटे की मुलाकात,लेकिन नहीं खाएंगे खाना

Joe Biden- Vladimir Putin की आज मुलाकात होने वाली है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन (Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) की आज मुलाकात होने वाली है. मुद्दे परेशान करने वाले हो सकते हैं, लेकिन जब यूएस और रूसी राष्ट्रपति बुधवार को जिनेवा में 18 वीं शताब्दी के एक आलीशान विला में मिलेंगे तो माहौल हरा-भरा और शांत होगा.

जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से दोनों राष्ट्रपतियों के बीच पहली आमने-सामने की बैठक चार से पांच घंटे या उससे अधिक समय तक चल सकती थ, इस दौरान वे हथियार नियंत्रण, साइबर-हैकिंग और चुनाव हस्तक्षेप पर चर्चा कर सकते हैं. इस लंबी बैठक के दौरान दोनों कुछ भी नहीं खाएंगे. वहीं दोनों अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि बाइडेन बैठक के लिए जिनेवा के लिए उड़ान भरेंहे, जो विला ला ग्रेंज में दोपहर 1 बजे शुरू होने वाली है. 

वहीं पुतिन पहले ही विला में पहुंच जाएंगे. जहां दोनों अपनी बातचीत शुरू करने से पहले स्विस राष्ट्रपति गाय परमेलिन से मिलेंगे. बाइडेन और पुतिन अपने फॉरेन एडवाइजर विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ-साथ दुभाषियों के साथ एक बड़ी सभा आयोजित करने से पहले मिलेंगे. इस बैठक के लिए स्विस लेकसाइड शहर में 3,000 से 3,500 पुलिस और अन्य बलों को तैनात किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×