ADVERTISEMENTREMOVE AD

IAF के हवाई हमले के बाद चीन की भारत और पाक से ‘संयम बरतने’ की अपील

पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर हवाई हमले के बाद आई चीन की प्रतिक्रिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन एयर फोर्स की पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद चीन की पहली प्रतिक्रिया आई है. चीन ने भारत और पाकिस्तान से ‘संयम बरतने’ का आह्वान किया है. चीन ने भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए जारी रखने को कहा है.

चीन की यह टिप्पणी मंगलवार तड़के पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर भारतीय लड़ाकू विमानों के हमले के कुछ घंटे बाद आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन को उम्मीद भारत और पाकिस्तान बरतेंगे संयम

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के हवाई हमलों को लेकर चीन की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने मीडिया से कहा,

‘‘हमने संबंधित खबरों को देखा है. मैं कहना चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया में दो महत्वपूर्ण देश हैं. दोनों के बीच मधुर संबंध और सहयोग दोनों देशों के हित में है और दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भी अहम है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतेंगे और अपने द्विपक्षीय रिश्तों को परस्पर और मजबूत करेंगे.’’

भारतीय वायुसेना ने JeM के सबसे बड़े शिविर को उड़ाया

आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के 12 दिनों बाद भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया.

इस हवाई हमले में 'बड़ी संख्या में' आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए हैं. इसके कुछ घंटे के भीतर पाकिस्तान ने मुहंतोड़ जवाब देने की धमकी दी. पाकिस्तान की सेना ने दावा किया कि भारत ने जिस इलाके में हमला किया, वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब है, जबकि रॉयटर्स ने बालाकोट को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुदूर घाटी में बसा एक शहर बताया है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी एक बालाकोट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×