मुंबई आतंकी हमलों का गुनहगार हाफिज सईद सालाखों के पीछे है. पाकिस्तान में आंतकी सईद की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों के रिएक्शन आए. ऐसे में एक सबसे बड़ा नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी था. ट्रंप ने भी ट्वीट करके हाफिज सईद पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा था कि 10 साल से जिसकी तलाश थी, वो आतंकी पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ है. लेकिन उनके ट्वीट पर अमेरिका की ही हाउस फॉरेन अफेयर कमेटी ने जवाब दिया और बताया कि आतंकी हाफिज सईद आजाद घूम रहा था.
डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी ने लिखा, पाकिस्तान हाफिज सईद को 10 साल से नहीं ढूंढ़ रहा था. वह पाकिस्तान में आजाद घूम रहा था. वह कई बार गिरफ्तार और रिहा हुआ.
फॉरेन अफेयर्स कमेटी ने ट्रंप को हाफिज सईद के गिरफ्तार होने और रिहा होने की तारीखें भी बता दीं. उन्होंने लिखा, दिसंबर 2001, मई 2002, अक्टूबर 2002, अगस्त 2006 (दो बार), दिसंबर 2008, सितंबर 2009, जनवरी 2017 में आतंकी सईद को गिरफ्तार और रिहा किया गया. तब तक हाथ जोड़े रखिए जब तक वो अपराधी साबित नहीं हो जाता है.
क्या बोले थे ट्रंप
आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा,
"10 साल की तलाश के बाद मुंबई आतंकी हमले का कथित मास्टरमाइंड पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ है. उसे ढूंढ़ने के लिए दो साल तक पाकिस्तान पर भारी दबाव बनाया गया."
आतंकी को बताया कथित मास्टरमाइंड
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी हाफिज सईद पर ट्वीट जरूर किया, लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में 'कथित' शब्द का इस्तेमाल किया. ट्रंप ने उसे मुंबई हमलों का कथित मास्टरमाइंड बताया. जबकि हाफिज सईद पर सबसे बड़ा आरोप यही है कि उसने 26/11 मुंबई हमलों को अंजाम दिया. जिसके लिए भारत ने पाकिस्तान सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबूत भी दिए थे. यही नहीं आतंकी हाफिज सईद अमेरिका की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में भी शामिल है.
मुंबई में हुए आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें अमेरिका के भी कई नागरिक भी मारे गए थे. ट्रंप के इस ट्वीट पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी उनसे सवाल पूछा और कहा कि- ये 'कथित' क्या है? उनके अलावा कई लोगों ने ट्रंप के इस ट्वीट पर उन्हें जवाब दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)