हाल ही में मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गरिफ्तार होने की खबरें सामने आई थीं. जिसका पूरी दुनियाभर में स्वागत किया गया. लेकिन अब खबर आई है कि आतंकी सरगना हाफिज सईद को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. वो किसी जेल की सलाखों के पीछे नहीं, बल्कि जेल सुप्रिटेंडेंट के बंगले में आराम फरमा रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक जब आतंकी हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया तो वो पुलिस की गाड़ी नहीं बल्कि खुद की एसयूवी कार में गया. इसके अलावा हाफिज के लिए रात का खाना भी उसी के घर से लाया गया.
हाफिज सईद को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पाकिस्तान सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक हाफिज सईद को नेशनल एक्शन प्लान के तहत गिरफ्तार किया गया है. प्रवक्ता ने इसके अलावा किसी भी जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया.
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पाकिस्तान की तरफ से पहले भी कई बार हाफिज सईद जैसे आतंकियों पर कार्रवाई का दिखावा किया गया है. भारत और अमेरिका के दबाव के बाद एक बार फिर हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन हर बार की तरह कुछ ही महीनों में उसे रिहा कर दिया जाएगा. गिरफ्तारी से पहले उसके संगठनों को बैन किया गया था. पाकिस्तान सरकार ने एंटी टेररिज्म एक्ट 1997 के तहत उसके संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को बैन कर दिया था.
पाकिस्तान पर दबाव
आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने भी ऐसे आतंकियों के चलते पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था. इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने हाफिज सईद, मसूद अजहर जैसे आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर चिंता जताई थी. ब्लैक लिस्ट होने के खतरे को लेकर भी पाकिस्तान पर दबाव है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)