ADVERTISEMENTREMOVE AD

ISIS ने माना- बगदादी हो गया ढेर , नए सरगना के नाम का किया ऐलान

बगदादी के शव को अमेरिकी सेना ने समुद्र में फेंक दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ISIS ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आतंकी संगठन के सरगना अबु बक्र अल बगदादी मारा जा चुका है. साथ ही ISIS ने अपने नए सरगना के नाम का ऐलान भी कर दिया है. आईएस की सेंट्रल मीडिया विंग अल फुरकान फाउंडेशन ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि उनका नया सरगना अबु इब्राहिम अल हाशिमी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑडियो में बगदादी के साथ अबु हसन अल मुहाजिर के मारे जाने की खबर की भी पुष्टि की गई है. मुहाजिर आईएसआईएस का प्रवक्ता था और बगदादी का करीबी भी था.अल-मुहाजिर रविवार को उत्तरी सीरिया में अमेरिका और तुर्की के जॉइंट ऑपरेशन में मारा गया था.

ऑडियो क्लिप में अबु हमजा अल-कुरैशी कह रहा है कि सभी नए खलीफा के लिए अपनी वफादारी की शपथ लें. साथ ही वो अमेरिका को धमकी भी देता सुनाई दे रहा है.

समुद्र में फेंक दिया गया बगदादी का शव

आतंक के सबसे बड़े चेहरे अबु बक्र बगदादी के शव को समुद्र में फेंक दिया गया. इस बात की पुष्टि अमेरिकी सेना की तरफ से की गई. बता दें कि एक ऑपरेशन में अमेरिकी सेना ने बगदादी को चारों ओर से घेर कर मारा. इस ऑपरेशन में एक कुत्ते ने खास रोल निभाया जिसने बगदादी का पीछा किया और एक सुरंग में उसे खदेड़ दिया. इस सुरंग में जाने के बाद बगदादी ने अपने बेटों समेत खुद को बम से उड़ा लिया था. जिसके बाद अमेरिकी सेना ने उसके शव के हिस्सों को अपने कब्जे में ले लिया था. अमेरिकी सेना के मुताबिक अगले 24 घंटों के भीतर उसके शव के टुकड़ों को समुद्र के बीच फेंक दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×