आतंक को लेकर हमेशा पाकिस्तान का नापाक चेहरा दुनिया के सामने आता रहता है. लेकिन इस बार खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने साबित कर दिया है कि उनके लिए आतंकी क्या अहमियत रखते हैं. उन्होंने अपनी संसद में दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बता दिया.
अल कायदा जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के मुखिया और 2001 में अमेरिका में 9/11 हमले के मास्टरमाइंड ओसामा को लेकर पाकिस्तान हमेशा सवालों के घेरे में रहा है. अमेरिका की स्पेशल फोर्सेस ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में इस आतंकी को मौत के घाट उतारा था. पाकिस्तानी संसद में दिए गए अपने इस बयान में इमरान खान ने कहा,
“एक घटना को लेकर हम लोग काफी शर्मिंदा हुए, जब ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने एबटाबाद में आकर मार दिया, शहीद कर दिया.”इमरान खान
पाकिस्तान ने दी थी पनाह
अमेरिका जैसे देश पर 9/11 जैसा बड़ा आतंकी हमला करने के बाद ओसामा बिन लादेन पूरी दुनिया की नजर में आ चुका था. अमेरिका की सरकार किसी भी कीमत पर उसका खात्मा चाहती थी, इसके लिए कई सालों तक स्पेशल ऑपरेशन किए गए. लेकिन ओसामा का कहीं कुछ पता नहीं चला. आखिरकार अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया कि दुनिया के सबसे बड़ा आतंकी पाकिस्तान में छिपा है. पाकिस्तान ने कई सालों से उसे पनाह दे रखी थी. इसके बाद साल 2011 में अमेरिका के नेवी सील कमांडोज की टीम ने रात में आकर ओसामा को गोली मारकर खत्म किया और उसकी लाश अपने साथ ले गए.
पाकिस्तान में खुले घूम रहे आतंकी- अमेरिकी रिपोर्ट
हाल ही में आतंकियों को लेकर जारी एक अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान में आतंकी आजाद घूम रहे हैं. पाकिस्तान को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया था,
“पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और यूएन के घोषित आतंकी मसूद अजहर और 2008 में हुए मुंबई अटैक के प्रोजेक्ट मैनेजर साजिद मीर अब तक पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)