ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन के किन हिस्सों पर अब रूस का कब्जा? खेरसॉन के बाद खार्किव पर खतरा

Russia-Ukraine War: दक्षिणी यूक्रेन का बंदरगाह शहर Kherson रूस के पूर्ण नियंत्रण में आने वाला पहला बड़ा शहर बना

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन पर रूसी हमले (Russia attack Ukraine) को शुरू हुए एक हफ्ते से भी अधिक का समय गुजर चुका है. यूक्रेन के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित काला सागर का बंदरगाह शहर खेरसॉन (Kherson) बुधवार, 2 मार्च को रूसी सेना के पूर्ण नियंत्रण में आने वाला पहला बड़ा शहर बन गया. खेरसॉन पर तेजी से रूसी नियंत्रण ने इस बात की आशंका बढ़ा दी है कि अन्य शहर भी जल्द ही रूस के कब्जे में आ सकते हैं क्योंकि रूस की बमबारी ने लोगों पर आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाया है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अभी तक रूस की सेना ने यूक्रेन के किन हिस्सों को अपने कब्जे में लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण से हमला- खेरसॉन पर कब्जा

रूसी सेना ने अब बंदरगाह शहर खेरसॉन पर नियंत्रण कर लिया है, जो इसके हाथ वाला यूक्रेन का पहला प्रमुख शहर है. शहर के मेयर इगोर कोल्यखेव ने कहा कि यहाँ कोई यूक्रेनी सेना नहीं है और शहर रूसी सेना से घिरा हुआ है.

रूसी सैनिक सबसे पहले शुक्रवार, 25 फरवरी को इस शहर की ओर बढ़े थे और उन्हें यहां भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. शनिवार को उन्होंने यहां उस एक बांध को उड़ा दिया जिसे यूक्रेन ने 2014 में क्रीमिया को महत्वपूर्ण जल स्रोत से दूर करने के लिए बनाया था.

इस बीच Mariupol के बंदरगाह शहर पर लगातार हमले हो रहे हैं और इसके मेयर ने एक बड़ी मानवीय तबाही की चेतावनी दी है. अगर रूसी सेना Mariupol पर कब्जा कर पूर्व की ओर बढ़ती है तो यह रूस के कब्जे वाले क्रीमिया और रूसी समर्थक अलगाववादियों के कब्जे वाले डोनेट्स्क- लुहान्स्क क्षेत्र के बीच एक पुल का काम करेगा.

पूरब से बमबारी

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव को हाल के दिनों में रूस की ओर से भारी हवाई बमबारी का सामना करना पड़ा है. शहर के मेयर ने बुधवार, 2 फरवरी को कहा कि भारी गोलाबारी में कम से कम 21 आम लोग मारे गए और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए.

भारत सरकार ने भी वहां फंसे भारतीयों को सकुशल बाहर निकालने के लिए एक फॉर्म जारी किया है, ताकी उनकी जानकारी मिल सके.

साथ ही डोनेट्स्क के आसपास भी गोलाबारी जारी है, जो पश्चिमी रूस के बेलगोरोड से पार कर रहे रूसी सैनिकों के हमले की चपेट में है.

उत्तर से तबाही- राजधानी कीव पर खतरा

यूक्रेन पर रूसी कब्जे में सबसे तेजी चेरनोबिल रास्ते नीपर नदी के पश्चिम से आई है. रूसी सैनिकों ने राजधानी कीव के उत्तर और पश्चिम में एक बड़े क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है. यूक्रेन के रक्षा विभाग ने गुरुवार, 3 मार्च को कहा कि कीव की ओर बढ़ रही रूसी सैनिकों की टुकड़ी शहर के केंद्र से मात्र 30 किमी (19 मील) दूर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×