ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेस टूरिज्म की ओर बढ़ाए SpaceX ने कदम, लॉन्च किया रॉकेट

इस मिशन का मुख्य लक्ष्य इंसानों को अंतरिक्ष की सैर कराना है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार को अमेरिकी कंपनी स्पेस एक्स ने फ्लोरिडा के कैनेडी के स्पेस सेंटर से फॉल्कन 9 रॉकेट को लॉन्च करने में कामयाबी पाई. स्पेस एक्स के इस मिशन का मुख्य लक्ष्य इंसानों को अंतरिक्ष की सैर कराना है.

ये मिशन एलन मस्क के जीवन में अब तक का सबसे बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ है. मस्क ने इसे अंतरिक्ष में कमर्शियल टूरिज्म के लिए पहला कदम भी बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फॉल्कन 9 रॉकेट को क्रू ड्रैगन कैप्सूल के साथ फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अमेरिकी समय के मुताबिक तड़के 2 बजकर 49 मिनट पर लॉन्च किया गया. लॉन्च के 11 मिनट बाद इस प्रशिक्षण को तब सफल बताया गया जब क्रू ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग होकर अपने स्पेस स्टेशन की तरफ मुड़ गया.

...और फिर क्रू ड्रैगन अपने मंजिल पर पहुंच गया

स्पेस एक्स के मुताबिक क्रू ड्रैगन कैप्सूल अपने आप ही स्पेस स्टेशन से जा कर मिलेगा. इसके लिए स्पेस एक्स ने इस प्रक्रिया के पूरे होने का समय 3 मार्च को सुबह 6 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) बताया था.

सेंसर लगे इंसानी नमूने को भेजा गया

स्पेस एक्स के एस मिशन में फॉल्कन 9 रॉकेट के साथ क्रू ड्रैगन कैप्सूल भी लॉन्च हुआ है. इस कैप्सूल में ही इंसानों को बिठाकर अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इस मिशन में इंसान के एक नमूने को बिठाया गया है, जिसका नाम ‘रिपले’ है जो कि 1979 की हॉलीवुड फिल्म ‘एलियन’ के एक किरदार के नाम पर रखा गया है.

इस इंसानी नमूने में सेंसर लगाए गए हैं, जिससे पता चलेगा कि अंतरिक्ष में सैर करने वाले लोगों को किस तरह के हालातों का सामना कर सकता है.

बता दें की ये मिशन 5 दिनों का है, इन 5 दिनों के दौरान ड्रैगन क्रू कैप्सूल स्पेस स्टेशन पर रहेगा और सभी अनुभवों को इकट्ठा करेगा.

नासा करेगा स्पेस एक्स की वित्तीय मदद

नासा स्पेस एक्स और बोईंग को 6.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर देगा ताकि वो ऐसे रॉकेट बना सकें जो ऐस्ट्रोनॉट को भी अंतरिक्ष में भेजें. साल 2011 में नासा का आखिरी स्पेस शटल रिटायर हुआ था, जिसके बाद नासा ने कोई भी ऐसा मिशन नहीं किया है जिसमें ऐस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में भेजा हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×