ADVERTISEMENT

'रणभूमि' से यूक्रेन के चौंकाने वाले दावे- "अब तक मार गिराए 14,700 रूसी सैनिक"

यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने अब तक रूस को हुए नुकसान की जानकारी दी है.

Updated
'रणभूमि' से यूक्रेन के चौंकाने वाले दावे- "अब तक मार गिराए 14,700 रूसी सैनिक"
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

रूस (Russia) के ताबड़तोड़ आक्रमण का यूक्रेन डट कर मुकाबला करने में जुटा है. जिसका नतीजा है कि युद्ध इतने दिनों तक खिंच गया है.

रूस (Russia) एक तरफ अपने बमों से यूक्रेन (Ukraine) के शहरों को तबाह कर रहा है तो दूसरी तरफ यूक्रेन रूसी सेना को बर्बाद करने का दावा कर रही है. इस युद्ध में दोनों देशों को अब तक काफी नुकसान हुआ है. दोनों देश के अपने अपने दावे हैं. इस बीच यूक्रेनी विदेश मंत्रालय (MFA of Ukraine) ने अब तक रूस को हुए नुकसान की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENT

रूस के करीब 15 हजार सैनिक मारे गए-यूक्रेन

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय (MFA of Ukraine) ने एक ट्वीट के जरिए दावा किया है कि दोनों देश में जारी युद्ध में अब तक 14,700 रूसी सैनिक मारे गए हैं.

इसके साथ ही रूस की सैन्यशक्ति के भारी नुकसान का भी दावा किया गया है. ट्वीट के मुताबिक, अब तक यूक्रेन ने रूस के 476 टैंक, 118 हेलिकॉप्टर, 1487 अलग-अलग तरह के हथियारबंद वाहन को तबाह कर दिया है.

यूक्रेन का दावा है कि युद्ध में रूस के 96 एयरक्राफ्ट, 230 आर्टिलरी, 947 गाड़ियां, 21 ड्रोन, 44 वारफेयर सिस्टम 74 MLRS सहित 3 जहाजों को भी नुकसान हुआ है.

यूक्रेन के दावों में कितना सच?

हालांकि स्वतंत्र अनुमान यूक्रेन के दावों से काफी अलग तस्वीर पेश करते हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) में प्रकाशित अमेरिकी अनुमानों के मुताबिक, युद्ध के शुरुआती 20 दिनों में 7000 रूसी सैनिक मारे गए हैं.

वहीं CNN में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह आंकड़ा 3000 के आसपास भी हो सकता है.

रूस की तरफ से अब तक अपने सिर्फ 500 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. इसके अलावा रूस ने अपने साजो-सामान के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. जबकि 17 मार्च को यूक्रेन ने अपने करीब 1300 सैनिक मारे जाने की जानकारी दी थी.

कौन सच्चा-कौन झूठा?

युद्ध में यूक्रेन-रूस की (Ukraine-Russia) ओर से अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं. हालांकि की इन दावों की पुष्टि करना बहुत मुश्किल है. माना जा रहा है कि यूक्रेन साइकोलॉजिकली रूस पर दबाव बनाना चाहता है इसलिए भी ऐसे आंकड़ें पेश किए जा रहे हैं. वहीं युद्ध में रूस के तरफ से आंकड़ें नहीं आ रहे हैं. ऐसे में किसके आंकड़ें सही हैं और किसके गलत ये कहना बहुत मुश्किल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×