एक तरफ रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है तो वहीं रूस के कई शहरों में लोग इस वॉर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी पुलिस ने कई शहरों में युद्ध-विरोधी विरोध प्रदर्शनों में 1,700 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे.
51 शहरों में 1,391 से अधिक लोगों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है.
यहां पढ़ें: यूक्रेन-रूस संकट पर सभी LIVE अपडेट्स
मास्को से करीब 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं सेंट पीटर्सबर्ग से करीब 340 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
बता दें कि गुरुवार की यूक्रेन में रूस के अटैक शुरू करने के बाद कई रूसी कार्यकर्ताओं ने लोगों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मानवाधिकार अधिवक्ता लेव पोनोमाव्योव द्वारा शुरू की गई एक याचिका पर दिन के अंत तक 289,000 से अधिक हस्ताक्षर हो गए.
वॉर पर विरोध जताते हुए 250 से अधिक पत्रकारों ने यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा करते हुए एक खुला पत्र लिखा है, एक अन्य लेटर में करीब 250 वैज्ञानिकों ने हस्ताक्षर किए, जबकि तीसरे पत्र पर मास्को और अन्य शहरों में 194 नगरपालिका परिषद सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)